16th may to 21st may 2023 weekly current affairs pdf and Quiz in hindi ( Download)
Q1. हाल ही में किसे ट्विटर के नए सीईओ के रूप में चुना गया है?
A. जैक डोर्सी
B. पराग अग्रवाल
C. एलन मस्क
D. लिंडा याकारिनो
Q2.पांचवा वैश्विक आयुर्वेद मेला 2023 कहां आयोजित किया जाएगा?
A. तिरुवनंतपुरम
B. हैदराबाद
C. चेन्नई
D. कोलकाता
Q3. हाल ही में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक लाने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है?
A. राजस्थान
B. पंजाब
C. मध्य प्रदेश
D. महाराष्ट्र
Q4. देश के नए कानून मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डीके शिवकुमार
(b) अर्जुन राम मेघवाल
(c) केसी वेणुगोपाल
(d) किरेन रिजिजू
Q5. हाल ही में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) डीके शिवकुमार
(b) रणदीप सुरजेवाला
(c) सिद्धारमैया
(d) टी स्वामीनाथन
Q6. हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पहली महिला चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रेखा शर्मा
(b) रवनीत कौर
(c) गुरमीत सिंह बादल
(d) काव्या कोहली
Q7. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोनल गोयल
(b) अखिलेश प्रताप सिंह
(c) प्रवीण सूद
(d) नृपेन्द्र मिश्रा
Q8. भारत ने किस देश के साथ मिलकर ’50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम’ लॉन्च किया है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) म्यांमार
(d) भूटान
Q9. किस राज्य ने 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 जीती?
(a) हरियाणा
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) उत्तर प्रदेश
Q10. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या बढ़कर कितनी हो गयी है?
A. 31
B. 32
C. 33
D. 34
Q11. ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे कब मनाया जाता है?
A. 16
B. 17
C. 18
D. 19
Q12. ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना का उद्देश्य क्या है?
A. रेलवे स्टेशनो का आधुनिकरण
B. बस स्टेशनों आधुनिकरण
C. एयर पोर्ट आधुनिकरण
D. इनमें से कोई नहीं
Q13. हाल ही में बेरोजगार युवाओं के लिए मध्य प्रदेश राज्य ने कौनसी योजना प्रारंभ की ?
A मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
B रोजगार के अवसर
C मुख्य मंत्री पेंशन योजना
D मजदूर कमाओ योजना
Q14. हाल ही में (Cyclone Mocha) चक्रवात प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने कौनसा ऑपरेशन प्रारंभ किया है?
A. ऑपरेशन दोस्त
B. ऑपरेशन करुणा
C. ऑपरेशन देवी शक्ति
D. ऑपरेशन गंगा
Q15. हाल ही में भारत ने में पहली बार भौतिक संघाई सहयोग संगठन स्टॉर्टअप फोरम की मेजबानी कहां पर की है?
A. लखनऊ
B.नई दिल्ली
C. बेंगलुरु
D. गांधीनगर
Q16. हाल ही में सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में तेजी से बढ़ने वाला पहला शहर कौनसा बना है ?
A. भोपाल
B. बेंगलुरु
C. इंदौर
D. इनमें से कोई नहीं
Q17. हाल ही में मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
A. 6.2%
B. 6.4%
C. 06%
D. इनमें से कोई नहीं
Q18. हाल ही में किस राज्य के तुलजाभवानी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हुआ है ?
A. कर्नाटक
B. ओडिशा
C. महाराष्ट्र
D. मध्यप्रदेश
Q19. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को विश्व सतत परिवहन दिवस के रूप में घोषित किया?
A. 26 सितम्बर
B. 26 अप्रैल
C. 26 मई
D. 26 नवंबर
Q20. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म महोत्सव में भारत की कौनसी फिल्म क्लासिक श्रेणी के तहत चुनी गई?
A. फिल्म ‘ईशानी’
B. फिल्म ‘ द केरला स्टोरी’
C. फिल्म ‘ एक्वामैन सीक्वल और द फ्लैश’
D. इनमें से कोई नहीं
Ans:- 1-D , 2-A , 3-A , 4-B , 5-C , 6-B , 7-C , 8-B , 9-A , 10-D , 11-C , 12-A , 13-A , 14-B , 15-B , 16-A , 17-A , 18-C , 19-D , 20-A ,