11 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 11 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
सिंगल विंडो एनसीसी इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर लॉन्च
- डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कैडेटों के लिए एक सिंगल विंडो एनसीसी इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर 07 जुलाई को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया हैं।
- इस सॉफ्टवेयर को भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियोइंफॉर्मेटिक्स के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। यह एक सिंगल-विंडो इंटरैक्टिव सॉफ्टवेयर है जिसे ‘एंट्री टू एग्जिट मॉडल’ पर डिजाइन किया गया है।
- इस सॉफ्टवेयर की मदद से प्रमाणपत्रों को निर्बाध रूप से जारी करने, रोजगार के समय एनसीसी कैडेटों का एक अखिल भारतीय डेटाबेस तैयार करने में आसानी होगी।
जीईएम पुरस्कार
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 2023 के लिए “समय पर भुगतान (सीपीएसई)” श्रेणी में जीईएम पुरस्कार जीता हैं।
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड को जीईएम के विज़न की तर्ज पर ई-मार्केट प्रथाओं की विश्वसनीयता के सुधार में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है।
- गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GEM) विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की सुविधा के लिए एक समर्पित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है।
‘अमा पोखरी’ योजना
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘अमा पोखरी’ योजना की शुरूआत की है।
- यह योजना राज्य के सभी 115 शहरी स्थानीय निकायों में लगभग 2,000 बड़े जल निकायों को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू की गई है।
- इस योजना को आसपास के क्षेत्रों की जलवायु में सुधार के लिए प्राकृतिक और जैविक पद्धति का उपयोग करके कार्यान्वित किया जाएगा।
- ‘अमा पोखरी’ योजना की पहल से शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी।
विधुर और अविवाहित लोगों के लिए मासिक पेंशन
- हरियाणा सरकार ने द्वारा 45-60 आयु वर्ग के कम आय वाले विधुर और अविवाहित लोगों के लिए प्रति माह 2,750 रुपये की मासिक पेंशन की घोषणा की गई हैं।
- हरियाणा सरकार की इस पहल से अविवाहितों और विधुरों को अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
- इस योजना के अंतर्गत 40-60 आयु वर्ग की 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली विधुरों को भी हर महीने 2,750 रुपये पेंशन मिलेगी।
विश्व जनसंख्या दिवस 2023
- वैश्विक जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों और परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों को शिक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
- इस दिवस मनाने का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि के प्रभावों से निपटने में सामूहिक प्रयासों को समझने और प्रोत्साहित करना है।
- विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम :– Unleashing the power of gender equality: Uplifting the voices of women and girls to unlock our world’s infinite possibilities हैं।
Daily Current Affairs Quiz 11 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 11 जूलाई 2023 )
Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में वाइल्डलाइफ फ्रेंडली हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया हैं?
a) असम
b) राजस्थान
c) छत्तीसगढ़
d) केरल
Ans :- छत्तीसगढ़
Q. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) जस्टिस कमल किशोर
b) जस्टिस अनिरुद्ध व्यास
c) जस्टिस एपी साही
d) जस्टिस संजय श्रीवास्तव
Ans :- जस्टिस एपी साही
ये भी पढ़ें – 10 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर की राशि को दोगुना कर दिया है?
a) गुजरात
b) बिहार
c) उत्तराखंड
d) महाराष्ट्र
Ans :- गुजरात
Q. भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) पी वासुदेवन
b) गिरीश कुमार
c) संजय बक्शी
d) अनुराग दायमा
Ans :- पी वासुदेवन
Q. किस राज्य सरकार ने ब्रह्मपुत्र के नीचे पहली ‘अंडर वाटर सुरंग’ बनाने की घोषणा की है?
a) सिक्किम
b) त्रिपुरा
c) असम
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- असम
Q. भारत के किस शहर में तीसरा ताइपे आर्थिक सांस्कृतिक केंद्र खोलने की घोषणा की हैं?
a) मुंबई
b) गुरुग्राम
c) उदयपुर
d) लखनऊ
Ans :- मुंबई
Q. किस राज्य सरकार ने विधुर और अविवाहित लोगों को प्रति माह 2,750 रुपये की मासिक पेंशन देने की घोषणा की हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) कर्नाटक
c) हरियाणा
d) तमिलनाडु
Ans :- हरियाणा
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..