10 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

10 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 10 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

67वां ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) सम्मेलन

  • 67वां ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) सम्मेलन 06 जुलाई 2023 को कोलंबो में शुरू हुआ।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को मजबूत करना है।
  • ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया भारत के यात्रा उद्योग का प्रतिनिधि निकाय है।
  • इसकी स्थापना 1951 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

गीता प्रेस शताब्दी समारोह

  • 1923 में स्थापित गीता प्रेस की शताब्दी वर्ष समारोह का औपचारिक शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में 4 जून 2022 को किया था।
  • 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष का समापन समारोह का आयोजन किया गया।
  • नरेंद्र मोदी गीता प्रेस आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। गीता प्रेस में उन्होंने आर्ट पेपर पर मुद्रित शिव महापुराण के विशिष्ट अंक (रंगीन, चित्रमय) का भी विमोचन किया।

टेक्स्ट-आधारित मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम थ्रेड्स

  • मेटा ने ट्विटर के समान ही एक टेक्स्ट-आधारित मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम थ्रेड्स लॉन्च किया।
  • थ्रेड्स एक टेक्स्ट-आधारित सोशल मैसेजिंग ऐप है। जिसमें यूजर्स छोटे-छोटे मैसेज पोस्ट कर सकते हैं।
  • थ्रेड्स 100 से अधिक देशों में एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले ऑनलाइन स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।

CBI के स्पेशल डायरेक्टर

  • आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर को सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है। सीबीआई में संयुक्त निदेशक अनुराग अब एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक होंगे।
  • गुजरात कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर को भी तीन साल की अवधि के लिए सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • अजय भटनागर वर्तमान में केन्द्रीय जाँच एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्य कर रहे है। उनकी नियुक्ति 20 नवंबर, 2024 तक अर्थात उनके रिटायरमेंट तक की गयी है।

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन

  • बाबा बैद्यनाथ धाम में झारखंड के कृषि, पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन किया।
  • विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला और बाबाधाम मंदिर में सावन में लाखों श्रद्धालु कांवड लेकर बाबाधाम पहुंचते हैं और बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करते हैं।
  • प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा को मेले का उद्घाटन किया जाता है। इस वर्ष श्रावणी मेला में 19 सालों के बाद बेहद खास संयोग बना है। दरअसल इस बार श्रावणी मेले के साथ-साथ मलमास मेला भी लगने वाला है।

Daily Current Affairs Quiz 10 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 10 जूलाई 2023 )

Q. भारत के बाहर पहले आईआईटी परिसर की स्थापना किस देश में की जाएगी?
a) कतर
b) फिजी
c) तंजानिया
d) सोमालिया
Ans :- तंजानिया

Q. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया हैं?
a) आधव अर्जुन
b) मनोहर कुमार
c) के गोविंदराज
d) कुलविंदर सिंह गिल
Ans :- आधव अर्जुन

ये भी पढ़ें – 08 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) जस्टिस अरुण सिन्हा
b) जस्टिस कमल किशोर
c) जस्टिस एपी सिंह
d) जस्टिस एपी साही
Ans :- जस्टिस एपी साही

Q. केंद्रीय कैबिनेट ने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2023 के ड्राफ्ट को मंजूरी कब प्रदान की है?
a) 04 जुलाई
b) 05 जुलाई
c) 07 जुलाई
d) 08 जुलाई
Ans :- 05 जुलाई

Q. किस देश में 2200 से अधिक भूकंप के झटके दर्ज किए गए है?
a) आइसलैंड
b) आयरलैंड
c) फ़्रांस
d) चीन
Ans :- आइसलैंड

Q. किस देश को 03 अरब डॉलर के IMF बेलआउट पैकेज के लिए मंजूरी मिल गई है?
a) सोमालिया
b) सीरिया
c) अफगानिस्तान
d) पाकिस्तान
Ans :- पाकिस्तान

Q. किसने ब्रिटिश राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है?
a) शेखर कपूर
b) तुषार कपूर
c) रोहित शेट्टी
d) अनुराग कश्यप
Ans :- शेखर कपूर

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *