21 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

21 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 21 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

1. ‘भूमि सम्मान’ 2023

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में नौ राज्य सचिवों और 65 जिला कलेक्टरों को ‘भूमि सम्मान’ 2023 प्रदान किया गया।
  • जिन्होंने डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम के मुख्य घटकों की संतृप्ति प्राप्त करने में उत्कृष्टता हासिल की है।
  • 31 मार्च 2024 तक भारत के सभी जिलों में भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के मुख्य घटकों की 100% संतृप्ति प्राप्त करना है।

2. इंडिया – भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन

  • 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 26 विपक्षी दलों ने इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) का गठन किया है।
  • 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की आयोजित बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह घोषणा की।
  • यह विपक्षी दलों का दूसरा सम्मेलन था। विपक्ष दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। इसमें सिर्फ 15 पार्टियों के नेता ही शामिल हुए थे।

3. एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022

  • नीति आयोग द्वारा जारी एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022 में तमिलनाडु राज्य ने पहला स्थान हासिल किया।
  • एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स राज्य की निर्यात क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर तैयारी का मूल्यांकन करता है।
  • तमिलनाडु 80.89 स्कोर के साथ टॉप पर रहा जबकि महाराष्ट्र 78.20 के स्कोर के साथ दूसरे और कर्नाटक (76.36) तीसरे स्थान पर रहा।

4. सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन

  • भारत के बड़े सीमेंट निर्माताओं के शीर्ष निकाय सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को अध्यक्ष चुना। जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को उपाध्यक्ष चुना।
  • यह चुनाव 14 जुलाई 2023 को आयोजित अपनी असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में हुआ।
  • नीरज अखौरी ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के सी झंवर का स्थान लिया।
  • सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव का समर्थन किया, तथा साथ ही नव निर्वाचित नेतृत्व टीम में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।

5. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है।
  • जापान हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। इस रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर है, भारतीय नागरिक बगैर वीज़ा सिर्फ 57 देशों की यात्रा कर सकते है।
  • इस लिस्ट में चीन 63वें, भूटान 84वें, म्यांमार 89वें, श्रीलंका 95वें, बांग्लादेश 96वें, नेपाल 98वें और पाकिस्तान 100वें स्थान पर है।

Daily Current Affairs Quiz 21 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 21 जूलाई 2023 )

Q. भारतीय ओलंपिक संघ ने किस रेसलर को एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट दी है?
a) मनोज कुमार
b) दीपक कुमार
c) रवि कुमार
d) बजरंग पुनिया
Ans :- बजरंग पुनिया

Q. निम्नलिखित में से ‘अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी 2023’ का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
a) चीन
b) भारत
c) सिंगापुर
d) दक्षिण कोरिया
Ans :- दक्षिण कोरिया

ये भी पढ़ें – 20 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन, 2023 के पूर्वावलोकन समारोह का शुभारंभ किसने किया है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) सर्बानंद सोनोवाल
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल

Q. रूस ने किस देश के साथ काला सागर अनाज समझौते को नवीनीकृत करने से इनकार कर दिया हैं?
a) यूक्रेन
b) जर्मनी
c) भारत
d) अमेरिका
Ans :- यूक्रेन

Q. निम्न में से किस कंपनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला जेनरेटिव एआई टूल लॉन्च किया है?
a) मेटा
b) ओपन एआई
c) इंफोसिस
d) सिंपलीफाई
Ans :- सिंपलीफाई

Q. देश में क्‍लस्‍टर डेवलपमेंट प्रोजेक्‍टस की जियो टैगिंग में पहले स्‍थान पर कौन-सा राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश रहा है?
a) लद्दाख
b) पंजाब
c) उत्तराखंड
d) जम्मू & कश्मीर
Ans :- जम्मू & कश्मीर

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने फिर से कालेश्वरम परियोजना की शुरूआत की है?
a) केरल
b) तेलंगाना
c) आंध्रप्रदेश
d) तमिलनाडू
Ans :- तेलंगाना

Join Our Telegram ChannelClick Here

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *