20 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

20 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 20 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

1.’गोल्डन पीकॉक’ पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2023

  • भारतीय कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड को ‘पॉवर ट्रांसमिशन सेक्टर’ में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स’ की ओर से ‘गोल्डन पीकॉक एन्वायर्नमेंट मैनेजमेंट अवॉर्ड’ दिया गया है।
  • वर्ष 2023 के लिए पर्यावरण, स्वस्थ्य और सुरक्षा, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ वाले एक मूल्यांकन समूह ने 520 से अधिक आवेदनों का मूल्यांकन किया।
  • अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड को अपनी बीटूसी शाखा यानी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड द्वारा मुंबई क्षेत्र में वितरण के लिए थोक बिजली खरीद में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाने की अनूठी रणनीतिक पहल के लिए इस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया।

2. SBICAPS के चीफ

  • राजय कुमार सिन्हा को आधिकारिक तौर पर SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBICAPS) के चीफ के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • इससे पहले वह भारतीय स्टेट बैंक में ट्रेजरी संचालन की देखरेख व बैंक के निवेश पोर्टफोलियो, मुद्रा बाजार, इक्विटी, निजी इक्विटी और विदेशी मुद्रा संचालन सहित विभिन्न पहलुओं का प्रबंधन किया।
  • SBI कैपिटल मार्केट्स (SBICAPS) भारतीय स्टेट बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली निवेश बैंकिंग सहायक कंपनी है।

3. ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन 2023 (पूर्वावलोकन समारोह)

  • केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन 2023 के पूर्वावलोकन समारोह का शुभारंभ किया।
  • इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य व्यापार में सहयोग बढ़ाने और व्यापार करने में सुगमता को प्रोत्साहन देने के लिए ज्ञान और प्रौद्योगिकी के सहयोग के साथ-साथ नए निवेश के अवसरों की संभावनाओं को प्रकट करना शामिल है।
  • इस शिखर सम्मेलन में केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग तथा पर्यटन राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

4. चचिन चराई महोत्सव

  • अरुणाचल प्रदेश के बुमला दर्रे के पास तवांग क्षेत्र के स्थानीय चरवाहों ने 14-15 जुलाई को चाचिन चराई उत्सव मनाया।
  • तवांग क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम चचिन चराई महोत्सव में तवांग क्षेत्र के सभी चरवाहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
  • इस कार्यक्रम में लगभग 100 चरवाहों और याकों के उनके झुंड ने भाग लिया, जिनकी संख्या 400 से अधिक थी।

5. विश्व शतरंज दिवस 2023

  • प्रतिवर्ष विश्व शतरंज दिवस 20 जुलाई को मनाया जाता है।
  • यह दिन 1924 में पेरिस में की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ की स्थापना को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।
  • शतरंज विश्व के सबसे पुराने खेलों में से एक है तथा यह एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है जो विश्व स्तर पर खेला जाता है।
  • शतरंज के खेल में दिमाग की बहुत ज्यादा कसरत हो जाती है इस वजह से इसे ‘माइंड गेम’ भी कहा जाता है।

Daily Current Affairs Quiz 20 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 20 जूलाई 2023 )

Q. भारत ने किस देश के साथ नई पीढ़ी के सैन्य उपकरण विकसित करने के लिए समझौता किया है?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) रूस
d) अमेरिका
Ans :- फ्रांस

Q. ऑस्ट्रेलिया के किस शहर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेज़बानी नहीं करने का फैसला किया है?
a) पर्थ
b) मेलबर्न
c) विक्टोरिया
d) गोल्ड कोस्ट
Ans :- विक्टोरिया

ये भी पढ़ें – 19 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्‍द्र मोदी
c) अमित शाह
d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans :- नरेन्‍द्र मोदी

Q. किस आयोग / मंत्रालय द्वारा ‘नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स’ जारी किया गया है?
a) वित्त मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) कृषि मंत्रालय
Ans :- नीति आयोग

Q. किस देश द्वारा दुनिया का पहला मीथेन-संचालित रॉकेट अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है?
a) चीन
b) भारत
c) जापान
d) अमेरिका
Ans :- चीन

Q. पेरिस में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक किसने जीता हैं?
a) अजीत सिंह
b) दिनेश प्रियंता हेराथ
c) सुंदर सिंह गुज्जर
d) चुनलियांग गुओ
Ans :- अजीत सिंह

Q. निम्नलिखित में से विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली गैरवरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी कौन बनी है?
a) मार्टिना हिंगिस
b) ओन्स जाबेउर
c) मार्केटा वोंद्रोसोवा
d) इलेना रायबाकिना
Ans :- मार्केटा वोंद्रोसोवा

Join Our Telegram ChannelClick Here

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *