19 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 19 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. नोमैडिक एलीफेंट 2023
- भारतीय और मंगोलियाई सेनाओं के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट 2023’ 17 जुलाई 2023 को मंगोलिया के उलानबटार में शुरू हुआ।
- यह इस अभ्यास का 15वां संस्करण है। साथ ही इस अभ्यास में भारतीय सेना के जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिक और मंगोलियाई सशस्त्र बल यूनिट 084 के सैनिक भाग ले रहे हैं।
- इस अभ्यास का मुख्य विषय संयुक्त राष्ट्र के अधिदेश के तहत पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित है।
- ‘नोमैडिक एलीफेंट’ अभ्यास भारत और मंगोलिया के बीच आयोजित एक वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास है।
2. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023
- इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का 7वां संस्करण 27 से 29 अक्टूबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जायेगा।
- ये आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) सह-मेजबानी से कर रहे हैं।
- इस वर्ष 2023 के लिए IMC का विषय “ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन” है, जो कि इसे इंडस्ट्री के लीडर्स, सरकारी अधिकारियों, शिक्षाविदों और अन्य प्रमुख हितधारकों के लिए अपने टेक्नोलॉजी इनोवेशन को शोकेस करने का आदर्श मंच भी उपलब्ध करावाएगा।
- इंडिया मोबाइल कांग्रेस का पहली बार आयोजन 2017 में हुआ था। इस साल IMC कार्यक्रम का फोकस टेलीकॉम इंडस्ट्री की टेक्नोलॉजी पर होगा।
3. आईआईटी दिल्ली का पहला ग्लोबल कैंपस
- आईआईटी दिल्ली ने अबू धाबी शहर में अपना पहला ग्लोबल कैंपस खोलने की घोषणा की है।
- यह आईआईटी संस्थान का दूसरा अंतरराष्ट्रीय परिसर होगा। इससे पहले, आईआईटी मद्रास ने ज़ांज़ीबार में एक परिसर स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- आईआईटी दिल्ली परिसर अबू धाबी में ऊर्जा और स्थिरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने कोर्सेस शुरू करेगा।
4. भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय वार्ता
- केद्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने गांधीनगर में आयोजित जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक के दौरान “भारत-इंडोनेशिया आर्थिक और वित्तीय वार्ता” शुरू करने की घोषणा की हैं।
- इस आर्थिक और वित्तीय वार्ता का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करना और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।
- यह आर्थिक और वित्तीय वार्ता साझा हितों पर चर्चा करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी मामलों की खोज के लिए एक मंच प्रदान करने के रूप में काम करेगा।
5. राजस्थान पुलिस में महिला सेंट्रल पाइप बैंड का गठन
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की पुलिस अकादमी में महिला सेंट्रल पाइप बैंड का गठन करने की मंज़ूरी दे दी है।
- राजस्थान सरकार के सूचना विभाग के मुताबिक इस बैंड के लिए 11 नए पदों का भी सृजन किया जाएगा जिसमें प्लाटून कमांडर (बैंड) और हेड कॉन्स्टेबल (बैंड) का 1-1 पद जबकि कॉन्स्टेबल (बैंड) के 9 पद शामिल हैं।
Daily Current Affairs Quiz 19 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 19 जूलाई 2023 )
Q. निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मंत्री ने ‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है?
a) अमित शाह
b) अश्विनी वैष्णव
c) एस जयशंकर
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अमित शाह
Q. हाल ही में विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023 का मेंस का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता?
a) राफेल नडाल
b) नोवाक जोकोविच
c) डेनियल मेदवेदेव
d) कार्लोस अल्काराज़
Ans :- कार्लोस अल्काराज़
ये भी पढ़ें – 18 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. किस आईआईटी संस्थान ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में अपना परिसर खोलने की घोषणा की हैं?
a) IIT, दिल्ली
b) IIT, मुंबई
c) IIT, रुड़की
d) IIT, मद्रास
Ans :- IIT, दिल्ली
Q. सेन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट 2023’ 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
a) रूस
b) कतर
c) मंगोलिया
d) कजाकिस्तान
Ans :- मंगोलिया
Q. भारत ने किस देश के साथ 15 जुलाई 2023 को बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्रों में तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) फ़्रांस
b) जर्मनी
c) सऊदी अरब
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में वार्षिक ‘बोनालू फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया?
a) आंध्रप्रदेश
b) तेलंगाना
c) तमिलनाडू
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- तेलंगाना
Q. मानव-हाथी संघर्ष की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘गजह कोथा’ अभियान शुरू किया है?
a) असम
b) मणिपुर
c) मेघालय
d) मिजोरम
Ans :- असम
Join Our Telegram Channel | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..