15 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

15 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 15 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों द्वारा फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जुलाई, 2023 को एलिसी पैलेस में यह सम्मान प्राप्त किया और विश्व के प्रमुख नेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए।
  • ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विभिन्न देशों द्वारा दिए जाने वाले शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों और सम्मानों की श्रृंखला में एक और पुरस्कार है।

‘सागर संपर्क’ डिफरेंशियल ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम

  • समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा स्वदेशी ‘सागर संपर्क’ डिफरेंशियल ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (DGNSS) लॉन्च किया गया हैं।
  • यह ‘सागर संपर्क’ डीजीएनएसएस को लाइटहाउस और लाइटशिप महानिदेशालय के तहत छह स्थानों पर लॉन्च किया गया है।
  • यह डीजीएनएसएस समुद्री यात्रियों को सुरक्षित नेविगेशन में मदद करेगा और बंदरगाह एवं बंदरगाह क्षेत्रों में टकराव, ग्राउंडिंग और दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने में मदद करेगा। इसके माध्यम से जहाजों की आवाजाही अधिक कुशल और सुरक्षित हो जाएगी।

नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI लॉन्च

  • टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी, xAI लॉन्च की हैं।
  • इस xAI कम्पनी के सदस्य डीपमाइंड, ओपनएआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, ट्विटर और टेस्ला के पूर्व कर्मचारी हैं।
  • इसे ओपनएआई, गूगल और एंथ्रोपिक जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए लॉन्च किया गया है।

मून मिशन चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च

  • 14 जुलाई 2023 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत के तीसरे मून मिशन चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया हैं।
  • इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च व्हीकल ‘एलवीएम3’ से लॉन्च किया गया।
  • चंद्रयान-3 मिशन का मुख्य उद्देश्य चंद्रमा पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग करना, चंद्रमा पर रोवर उतारना और वहां वैज्ञानिक प्रयोगों को अंजाम देना है।

विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन

  • विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो का आयोजन 22 से 24 जुलाई के बीच वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन में 25 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। हिंदू के साथ ही बौद्ध और जैन धर्म से संबंधित मठ मंदिरों और गुरुद्वारों के पदाधिकारी भी आएंगे।
  • विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो का शुभारंभ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा 22 जुलाई को किया जाएगा।

Daily Current Affairs Quiz 15 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 15 जूलाई 2023 )

Q. किस देश की बैस्टिल दिवस सैन्य परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) इटली
d) रोम
Ans :- फ्रांस

Q. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अनुसंधान सलाहकार समिति की अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुशीला पंवार
b) रामचरण मीणा
c) सुमन वैष्णव
d) बी. नीरज प्रभाकर
Ans :- बी. नीरज प्रभाकर

ये भी पढ़ें – 14 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने मेडल जीते है?
a) 10
b) 11
c) 13
d) 18
Ans :- 11

Q. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एक क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया हैं?
a) मलेशिया
b) सिंगापूर
c) थाईलैंड
d) भूटान
Ans :- मलेशिया

Q. रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली भारत की पहली केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम बन गई है?
a) HPCL
b) ONGC
c) NTPC
d) BPCL
Ans :- ONGC

Q. दुनिया की पहली ‘मानव रोबोट प्रेस कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन कहां किया गया है?
a) जिनेवा
b) मुंबई
c) पेरिस
d) हेंग
Ans :- जिनेवा

Q. 50वीं GST कॉउंसिल 2023 की बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया है?
a) पुणे
b) गुरुग्राम
c) रांची
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 15 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *