14 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 14 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
34वां अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड
- संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 34वें अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड में भारत चार स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड 2023 में ध्रुव आडवाणी, इशान पेडनेकर, मेघ छाबडा और रोहित पांडा ने स्वर्ण पदक जीते। प्रोफेसर मदन एम.चतुर्वेदी और डॉ. अनुपमा रोनाड टीम के साथ थे।
- इससे पहले भारत खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी (2008, 2009, 2010, 2011, 2015 और 2021), भौतिकी (2018 में) और जूनियर साइंस (2014, 2019, 2021 और 2022 में) में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है।
तमिलनाडु का पहला उड़ान प्रशिक्षण स्कूल
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने तमिलनाडु के पहले उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) को मंजूरी दी हैं।
- यह फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (एफटीओ) ‘ईकेवीआई एयर ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन प्राइवेट लिमिटेड’ सलेम में स्थित है।
- यह नया एफटीओ राज्य में महत्वाकांक्षी पायलटों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा।
- यह देश का 36वां फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन और तमिलनाडु का पहला उड़ान प्रशिक्षण स्कूल होगा जिसे डीजीसीए ने मंजूरी दी।
पर्यटन के लिए दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ शहर
- ट्रैवल ऐंड लैज़र मैगज़ीन ने पाठकों की पसंद के आधार पर पर्यटन के लिए दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी की है।
- इन शीर्ष 10 शहरों में क्रमश: वाहाका (मेक्सिको), उदयपुर (भारत), क्योटो (जापान), उबुद (इंडोनेशिया), सैन मीगिल दे आलेंदे (मेक्सिको), मेक्सिको सिटी, टोक्यो (जापान), इस्तांबुल (तुर्किये), बैंकॉक (थाईलैंड) और मुंबई (भारत) शामिल हैं।
ट्रकों के केबिन में वातानुकूलन प्रणाली अनिवार्य
- केंद्र सरकार ने 01 जनवरी, 2025 से बनने वाले सभी ट्रकों के केबिन में वातानुकूलन प्रणाली अनिवार्य बनाने की अधिसूचना का मसौदा जारी किया।
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार ट्रक चालक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- एयर कंडीशनिंग सिस्टम को अनिवार्य करने का निर्णय ट्रक चालकों की कार्य स्थितियों में सुधार की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।
अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस 2023
- प्रतिवर्ष 12 जुलाई को मलाला यूसुफजई के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस मनाया जाता है।
- वर्ष 2013 में, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने महिला शिक्षा की वकालत करने वाली युवा महिला को सम्मानित करने के लिए 12 जुलाई को मलाला दिवस के रूप में नामित किया था।
- वर्ष 2012 में पाकिस्तान में महिला शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंधों का विरोध करने पर मलाला यूसुफजई को गोली मार दी गई थी।
- वर्ष 2015 में मलाला यूसुफजई के सम्मान में एक क्षुद्रग्रह का नाम (316201 मलाला) रखा गया था।
Daily Current Affairs Quiz 14 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 14 जूलाई 2023 )
Q. वर्ष 2023 के ‘सर्वश्रेष्ठ एशियाई अंडर-20 पुरुष एथलीट’ चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
a) अनिनाश शर्मा
b) हिमा दास
c) किरण सिंह
d) सेल्वा प्रभु तिरुमरन
Ans :- सेल्वा प्रभु तिरुमरन
Q. जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में ‘ऑनलाइन गेमिंग’ पर कितने प्रतिशत जीएसटी निर्धारित की गयी है?
a) 20%
b) 25%
c) 28%
d) 30%
Ans :- 28%
ये भी पढ़ें – 13 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. ITC बोर्ड ने चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) सुनील व्यास
b) हरजीन्दर पाल
c) संजीव पुरी
d) दीपक चौधरी
Ans :- संजीव पुरी
Q. पोर्ट ब्लेयर में नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस उत्कर्ष में एलआरएमआर हैंगर एंड डिस्पर्सल का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) जनरल अनिल चौहान
b) विवेक राम चौधरी
c) जनरल मनोज पांडे
d) एडमिरल आर. हरि कुमार
Ans :- जनरल अनिल चौहान
Q. जिमेक्स मेरीटाइम एक्सरसाइज 2023 का आयोजन भारत और किस देश की नौसेना के बीच किया गया हैं?
a) रूस
b) जापान
c) अमेरिका
d) सऊदी अरब अमीरात
Ans :- जापान
Q. डीजीसीए ने किस राज्य के पहले फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन को मान्यता दी है?
a) गुजरात
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- तमिलनाडु
Q. कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की 40 किग्रा कैटेगरी में किसने गोल्ड मेडल जीता हैं?
a) अस्मिता
b) अंजू चौधरी
c) कोमल कोहर
d) ज्योत्सना सबर
Ans :- ज्योत्सना सबर
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..