28 June 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 28 जून 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. डॉक्टर के. वेणुगोपाल को मिला IMA पुरस्कार
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सामुदायिक सेवा की श्रेणी के अंतर्गत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पुरस्कारों के लिए जनरल अस्पताल, अलप्पुझा (केरल) में श्वसन चिकित्सा में मुख्य सलाहकार के पद पर कार्यरत डॉ. के. वेणुगोपाल को चुना गया है।
- डॉ. के. वेणुगोपाल को 01 जुलाई को नई दिल्ली में आईएमए मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह में पुरस्कार दिया जायेगा।
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का गठन 1928 में हुआ था।
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह हैं।
2. ग्रीस के नये प्रधानमंत्री
- मध्य-दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने दूसरे कार्यकाल के लिए ग्रीस के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है।
- किरियाकोस मित्सोताकिस ने ग्रीस की क्रेडिट रेटिंग के पुनर्निर्माण, नौकरियां, मजदूरी बढ़ाने और राज्य के राजस्व को बढ़ावा देने की अपनी योजनाओं को रेखांकित किया है।
- ग्रीस के राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू हैं। ग्रीस की मुद्रा यूरो है।
3. भारतीय विश्वविद्यालयों में IISc टॉप पर
- टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी ‘एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023’ में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) भारत का अग्रणी विश्वविद्यालय है।
- भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग 2023 में 48 वां स्थान हासिल किया।
4. DBS बैंक इंडिया के नये प्रबंध निदेशक
- हाल ही में DBS बैंक इंडिया ने रजत वर्मा को भारत में संस्थागत बैंकिंग के प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
- रजत वर्मा, नीरज मित्तल का स्थान लेंगे।
- DBS बैंक लिमिटेड एक सिंगापुरी बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा निगम है जिसका मुख्यालय सिंगापुर के मरीना बे जिले के मरीना बे फाइनेंशियल सेंटर में स्थित है।
5. विश्व MSME दिवस 2023
- अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) दिवस प्रतिवर्ष 27 जून को विश्वभर में एमएसएमई के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक परिषद ने MSME दिवस 2023 की थीम “Building a Stronger Future Together” रखी है।
- भारत में MSME दिवस 2023 की थीम “Future-ready MSMEs for India@100.” है।
Daily Current Affairs Quiz 28 June 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 28 जून 2023 )
Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया है?
a) रूस
b) मिस्र
c) ग्रीस
d) हंगरी
Ans :- मिस्र
Q. निम्नलिखित में से हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रोहित जावा
b) रविन्द्र पटेल
c) संतोष कुमार
d) हरिनारायण वर्मा
Ans :- रोहित जावा
ये भी पढ़ें – 27 June 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय गायक-संगीतकार को बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है?
a) ए आर रहमान
b) कैलाश खैर
c) शंकर महादेवन
d) जुबिन नोटियाल
Ans :- शंकर महादेवन
Q. भारत की सबसे बड़ी निजी रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
a) तेलंगाना
b) कर्नाटक
c) मध्यप्रदेश
d) गुजरात
Ans :- तेलंगाना
Q. हाल ही में किस कंपनी को प्रतिष्ठित “2023-24 का सबसे पसंदीदा कार्यस्थल” का खिताब मिला है?
a) TCS
b) HPCL
c) ONGC
d) NTPC
Ans :- NTPC
Q. भारत ने किस देश ने साथ डब्ल्यूटीओ में छह व्यापार विवादों को समाप्त करने पर सहमत हुए?
a) जापान
b) कनाडा
c) ग्रेट ब्रिटेन
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans :- संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने “बलिदान स्तंभ” की आधारशिला किस शहर में रखी है?
a) जयपुर
b) श्रीनगर
c) पठानकोट
d) नई दिल्ली
Ans :- श्रीनगर
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 June 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..
One Comment