Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

27 June 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 27 जून 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

  1. मिस्र का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार – “ऑर्डर ऑफ द नाइल”
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति महामहिम श्री अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में आयोजित एक विशेष समारोह में मिस्र का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “ऑर्डर ऑफ द नाइल” पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ की स्थापना 1915 में हुई थी।
  • यह उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को प्रदान किया जाता है जो मिस्र या मानवता को अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हैं।
  1. 2023-24 का सबसे पसंदीदा कार्यस्थल
  • एनटीपीसी लिमिटेड को टीम मार्क्समेन द्वारा “2023-24 का सबसे पसंदीदा कार्यस्थल” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • यह पुरस्कार संगठनात्मक उद्देश्य, कर्मचारी केंद्रितता, विकास आदि सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में एनटीपीसी के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए दिया गया है।
  1. बलिदान स्तंभ
  • जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के प्रताप पार्क में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखी गई है।
  • इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे, जो श्रीनगर शहर के वाणिज्यिक केंद्र – लाल चौक सिटी सेंटर के पास है।
  • यह बलिदान स्तंभ उन शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान दे दी।
  • यह पुरस्कार निरंतर सुधार, बेहतर तालमेल और सीखने के अवसरों के माध्यम से अपने मानव संसाधनों के विकास और प्रबंधन में उत्कृष्टता हासिल करने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  1. दुनिया की 100 प्रभावशाली कंपनियां
  • ‘टाइम’ मैगज़ीन ने हाल ही दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की वार्षिक लिस्ट जारी की है जिसमें ओपनएआई, स्पेसX, चेस.कॉम और गूगल डीपमाइंड जैसी टॉप कंपनियां शामिल है।
  • इस सूची में भारत की नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) सहित ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म मीशो को भी स्थान दिया गया है।
  1. सबसे बड़ी निजी रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन
  • भारत की सबसे बड़ी निजी रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कोंडाकल गांव में किया गया।
  • यह हैदराबाद की मेधा सर्वो ड्राइव्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्विस रेलवे रोलिंग स्टॉक निर्माता स्टैडलर रेल के साथ एक संयुक्त उद्यम में स्थापित की गई है।
  • 805 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ, कारखाने का पहला चरण लगभग 100 एकड़ में स्थापित किया गया है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 500 कोच और 50 लोकोमोटिव है।

Daily Current Affairs Quiz 27 June 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 27 जून 2023 )

Q. किस भारतीय क्रिकेटर द्वारा प्रो. केके अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा का विमोचन किया गया हैं?
a) विराट कोहली
b) संजू सेमसन
c) वीरेंदर सहवाग
d) महेंद्र सिंह धोनी
Ans :- महेंद्र सिंह धोनी

Q. चीन ने किस देश के साथ ‘1200 मेगावाट परमाणु ऊर्जा संयंत्र’ बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
a) श्रीलंका
b) मलेशिया
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
Ans :- पाकिस्तान

Q. हाल ही में NASA के आर्टेमिस कार्यक्रम में कौनसा देश शामिल हुआ है?
a) जापान
b) भारत
c) रूस
d) कतर
Ans :- भारत

Q. किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना’ को मंजूरी दी है?
a) ओडिशा
b) असम
c) केरल
d) कर्नाटक
Ans :- ओडिशा

Q. ‘ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री वीमेंस वर्टिकल’ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुधा मूर्ति
b) शिखा वर्मा
c) रूबी सिन्हा
d) वीणा शर्मा
Ans :- रूबी सिन्हा

Q. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ क्रिकेटर कौन बने है?
a) शाइ होप
b) हैरी ब्रुक
c) बाबर आजम
d) विराट कोहली
Ans :- शाइ होप

Q. सितंबर 2023 से अलीबाबा के नये चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त करने की घोषणा की गई है?
a) जैक मा
b) जोसेफ त्साई
c) डैनियल झांग
d) कुन वी झांग
Ans :- जोसेफ त्साई

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 June 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *