31 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 31 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. हरित और सतत विकास एजेंडा पर दो दिवसीय जी20 सम्मेलन का आयोजन
- नीति आयोग वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा पर दो दिवसीय जी20 सम्मेलन का आयोजन 28-29 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में हुआ।
- इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हरित और सतत विकास की संभावनाओं की जांच करना है। साथ ही वैश्विक स्तर पर हरित और सतत विकास के लिए चुनौतियों की जांच करना भी है।
2. माइल्स फ्रैंकलिन साहित्यिक पुरस्कार 2023
- श्रीलंकाई मूल की ऑस्ट्रेलियाई लेखिका शंकरी चंद्रन ने माइल्स फ्रैंकलिन ने अपनी पुस्तक ‘चाई टाइम एट सिनामन गार्डन्स’ के लिए साहित्यिक पुरस्कार 2023 जीता हैं।
- ‘चाय टाइम एट सिनामन गार्डन्स’ परिवार, यादों, समुदाय और नस्ल के बारे में एक कहानी है। जो कि बहुसंस्कृतिवाद के साथ ऑस्ट्रेलिया के कठिन और जटिल समीकरण और उत्तर-उपनिवेशवाद के आघात पर प्रकाश डालती है।
3. एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार
- यूनेस्को ने 24 जुलाई 2023 को हेरिटेज भायखला रेलवे स्टेशन को उसका मूल गौरव पुनःप्राप्त करने के लिए एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार दिया गया।
- मुंबई में स्थित 169 साल पुराना भायखला रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है जो अभी तक भी उपयोग में है।
- इससे पहले वर्ष 2022 में छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार 2022 में उत्कृष्टता का सर्वोच्च पुरस्कार जीता था।
4. एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2023
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।
- इसका आयोजन भारत में पहली बार गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में 28 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जायेगा।
- इस टूर्नामेंट में एशियाई क्षेत्र के 15 देशों के 200 एथलीट भाग ले रहे हैं। तथा साथ ही में खेलो इंडिया के कई एथलीटों सहित 30 भारतीय भारोत्तोलक भाग लेंगे।
5. विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023
- प्रतिवर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है।
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस, हेपेटाइटिस वायरल के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 की थीम :- “एक जीवन, एक लीवर” है।
Daily Current Affairs Quiz 31 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 31 जूलाई 2023 )
Q. ‘इंडिया एआई’ ने उभरती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
a) मेटा
b) याहू
c) गूगल
d) ओपनएआई
Ans :- मेटा
Q. “मानसिक स्वास्थ्य को संस्थानों से परे ले जाना” पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया?
a) जयपुर
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) चंडीगढ़
Ans :- नई दिल्ली
ये भी पढ़ें – 29 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. जर्मनी में हॉकी टूर्नामेंट के लिए जूनियर भारतीय हॉकी टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
a) युवराज
b) उत्तम सिंह
c) अनुज शर्मा
d) जलज सक्सेना
Ans :- उत्तम सिंह
Q. किस केन्द्रीय मंत्री के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ पहल शुरू की गई है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) जी किशन रेड्डी
d) गिरिराज सिंह
Ans :- अमित शाह
Q. निम्नलिखित में से आर्मी पोस्टल सर्विस ने पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र का उद्घाटन किस शहर में किया?
a) जयपुर
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) चंडीगढ़
Ans :- नई दिल्ली
Q. ऑस्ट्रेलिया में किस स्थान पर 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता आयोजित की गई?
a) कैनबरा
b) सिडनी
c) पर्थ
d) विक्टोरिया
Ans :- कैनबरा
Q. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
a) YES बैंक
b) यूको बैंक
c) ICICI बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- HDFC बैंक
Join Our Telegram Channel | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 31 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..