30 June 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

30 June 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 30 जून 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

1. स्वच्छ सर्वेक्षण का 8वां संस्करण

  • हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 – मेरा शहर, मेरी पहचान, दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा शुरू किया गया हैं।
  • 1 जुलाई 2023 से लगभग 3,000 मूल्यांकनकर्ता ‘फील्ड असेसमेंट में भाग लेंगे।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2016 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत शुरू किया गया था।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरों को फास्ट-ट्रैक प्रतिस्पर्धी तरीके से सतत स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करना है।

2. सीएसआर दिशानिर्देश ‘सागर सामाजिक सहयोग’ लॉन्च

  • केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा नए सीएसआर दिशानिर्देश ‘सागर सामाजिक सहयोग’ लॉन्च किए गए।
  • बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के नए दिशानिर्देश बंदरगाहों को सीधे सीएसआर गतिविधियों को करने के लिए सशक्त बनाते हैं।
  • सीएसआर परियोजनाओं की योजना और कार्यान्वयन के उद्देश्य से प्रत्येक प्रमुख बंदरगाह में एक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व समिति का गठन किया जाएगा।
  • संबंधित बंदरगाह के उप निदेशक समिति के प्रमुख होंगे, जिसमें दो अन्य सदस्य भी होंगे।

3. एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2023

  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने 28 जून 2023 को भारत को अपने एनर्जी ट्रांजिशन सूचकांक (ऊर्जा संचरण सूचकांक) में वैश्विक स्तर पर 67 वें स्थान पर रखा है।
  • भारत एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जहां सभी आयामों में एनर्जी ट्रांजिशन की गति तेज हो रही है।
  • इस सूची में स्वीडन सबसे ऊपर है और इसके बाद डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड 120 देशों की सूची में शीर्ष पांच में हैं।

4. दूसरा सबसे बड़ा राजमार्ग नेटवर्क वाला देश

  • भारत अब अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा राजमार्ग नेटवर्क वाला देश बन गया है।
  • भारत में 1.45 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क हैं जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है। पिछले नौ वर्षों में इसमें 59% की वृद्धि हुई है।

5. हेमिस फेस्टिवल लद्दाख 2023

  • भगवान पद्मसंभव की जयंती को समर्पित हेमिस महोत्सव एक प्रसिद्ध धार्मिक उत्सव है जो लेह-लद्दाख के सुरम्य क्षेत्र में कई पर्यटकों को आकर्षित करता है।
  • हेमिस महोत्सव का मुख्य आकर्षण मंत्रमुग्ध कर देने वाला चाम नृत्य है, जो कि हेमिस मठ के निवासी भिक्षुओं द्वारा ढोल, झांझ और तिब्बती संगीत वाद्ययंत्रों की मनमोहक धुनों के साथ किया जाता है।
  • यह त्योहार मनोरम लद्दाखी व्यंजनों का स्वाद लेने और कारीगरों द्वारा प्रदर्शित स्थानीय हस्तशिल्प और कलाकृतियों का पता लगाने का अवसर भी प्रदान करता है।

Daily Current Affairs Quiz 30 June 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 30 जून 2023 )

Q. निम्नलिखित में से किस बीमा कंपनी ने प्रीमियम के लिए व्हाट्सऐप और यूपीआई से पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है?
a) LIC
b) हीरो फिनकोर्प
c) टाटा एआईए
d) बजाज एलियांज
Ans :- टाटा एआईए

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के आउटर स्पेस अफेयर्स के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) नीतू सिंह
b) रमन यादव
c) जीवां गिल
d) आरती होला-मैनी
Ans :- आरती होला-मैनी

ये भी पढ़ें – 29 June 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. एशियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में किस विश्वविद्यालय ने विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
a) IISc, बैंगलोर
b) IIT, रुड़की
c) IIM, अहमदाबाद
d) सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जम्मू
Ans :- IISc, बैंगलोर

Q. स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत किस वर्ष शुरू किया गया था?
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018
Ans:- 2016

Q. विश्व क्रिकेट के इतिहास में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?
a) मोईन अली
b) नाथन लियोन
c) पैट कमिंस
d) रविन्द्र जडेजा
Ans:- नाथन लियोन

Q. निम्नलिखित में से पंजाब के नए मुख्य सचिव के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
a) अनुराग वर्मा
b) श्याम सुन्दर बग्गा
c) हरिंदर सिंह सोढ़ी
d) मुकेश कुमार चौधरी
Ans:- अनुराग वर्मा

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनानास दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 25 जून
b) 26 जून
c) 27 जून
d) 28 जून
Ans:- 27 जून

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 June 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *