29 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

29 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 29 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

1. 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता

  • 24-25 जुलाई 2023 को 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में आयोजित हुई थी।
  • इस वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को पूरी तरह से लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई हैं।
  • रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग में कार्यवाहक उप सचिव स्टीवन मूर ने इस वार्ता की सह-अध्यक्षता की हैं।
  • इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत और गहरा करने के लिए नई पहल की संभावनाओं को तलाशाना हैं।

2. मेरा गांव मेरी धरोहर पहल शुरू

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 जुलाई को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मेरा गांव मेरी धरोहर पहल की शुरूआत की हैं।
  • मेरा गाँव मेरी धरोहर राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत संस्कृति मंत्रालय की एक अखिल भारतीय पहल है।
  • अमित शाह ने कुतुब मीनार में एक भव्य प्रोजेक्शन मैपिंग शो के दौरान मेरा गांव मेरी धरोहर पहल के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया।

3. भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर

  • आदित्य सामंत भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
  • बीलचेस एमटीओ 2023 टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा के विरुद्ध अपने नौवें दौर का खेल शुरू करने के साथ ही 17 वर्षीय आइएम सामंत शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए।
  • ग्रैंडमास्टर बनने के लिए, किसी भी खिलाड़ी को तीन जीएम मानदंड हासिल करने होते हैं। साथ ही 2,500 एलो पॉइंट की लाइव रेटिंग पार करनी होती है।

4. CRPF का 85वां स्थापना दिवस

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 27 जुलाई 2023 को अपना 85वां स्थापना दिवस मनाया हैं।
  • यह दिवस राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में बल के अपार और अद्वितीय योगदान का जश्न मनाता है।
  • CRPF भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जो गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन काम करता है।
  • CRPF की स्थापना 27 जुलाई 1939 हो हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं।

5. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023

  • प्रतिवर्ष विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है।
  • विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना हैं।
  • साथ ही यह दिवस लोगों को सतत जीवन की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। यह दिन व्यक्तियों, संगठनों और सरकारों को साथ आने और परिवर्तन लाने का एक अवसर प्रदान करता है।
  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 का थीम :- “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet”

Daily Current Affairs Quiz 29 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 29 जूलाई 2023 )

Q. किस देश ने ICC डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर का खिताब जीता है?
a) भारत
b) कतर
c) तंजानिया
d) नामीबिया
Ans :- नामीबिया

Q. निम्नलिखित में से तेनजिंग यांगकी किस राज्य की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी है?
a) उत्तराखंड
b) आंध्रप्रदेश
c) अरुणाचल प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- अरुणाचल प्रदेश

ये भी पढ़ें – 28 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. ‘BRICS शहरीकरण फोरम’ का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
a) रूस
b) ब्राजील
c) भारत
d) दक्षिण अफ्रीका
Ans :- दक्षिण अफ्रीका

Q. ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ अभियान किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है?
a) गृह मंत्रालय
b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
c) स्वास्थ्य मंत्रालय
d) जनजातीय मंत्रालय
Ans :- ग्रामीण विकास मंत्रालय

Q. एशियन पेंट्स ने कंपनी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) अशोक कुमार
b) लक्ष्मीकांत शर्मा
c) आर शेषशायी
d) सुरेन्द्र मुखर्जी
Ans :- आर शेषशायी

Q. किस सोशल मिडिया प्लेटफोर्म ने अपना नया लोगो जारी किया हैं?
a) Twitter
b) facebook
c) Instagram
d) Snapchat
Ans :- Twitter

Q. किस देश ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया है?
a) इंग्लैंड
b) भारत
c) ऑस्ट्रेलिया
d) दक्षिण अफ्रीका
Ans :- भारत

Join Our Telegram ChannelClick Here

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *