28 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 28 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. ‘एज द व्हील टर्न्स’ नामक पुस्तक का विमोचन
- ‘एज द व्हील टर्न्स’ शीर्षक वाली यह सम्मोहक कथा रंजीत प्रताप के व्यक्तिगत अनुभवों, कठिनाइयों और जीत को साझा करके पाठकों को प्रेरित करने की उम्मीद करती है।
- ‘एज द व्हील टर्न्स’ पुस्तक का विमोचन भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, रायल निगम के प्रमुख उद्योगपतियों, अधिकारियों और मित्रों की उपस्थिति में किया गया।
- पुस्तक का शीर्षक जीवन और व्यवसाय की चक्रीय प्रकृति के लिए एक रूपक है, जो परिवर्तन के चेहरे में अनुकूलनशीलता और लचीलापन के महत्व को उजागर करता है।
2. चीन के केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर
- पैन गोंगशेंग को चीन के केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया। जो सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की दशक में एक बार होने वाले सत्ता परिवर्तन की व्यापक रूप से प्रत्याशित अंतिम बड़ी नियुक्ति थी।
- पैन गोंगशेंग ने अमेरिकी प्रशिक्षित अर्थशास्त्री यी गैंग की जगह ली है।
- औपचारिक विधायिका, नेशनल पीपल्स कांग्रेस द्वारा पैन की पदोन्नति का समर्थन, मार्च में घोषित अन्य कैबिनेट स्तर की नियुक्तियों के बाद किया गया है।
3. हेलीशिखर सम्मेलन 2023 और उड़ान 5.2 का उद्घाटन
- नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेली शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया।
- ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान आरसीएस उड़ान 5.2 और हेली सेवा-ऐपको भी लॉन्च किया।
- इस 5वें हेलीकॉप्टर एवं लघुविमान शिखर सम्मेलन (हेलीशिखर सम्मेलन 2023) का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्री के सहयोग से संयुक्त रूप से किया गया।
- हेलीशिखर सम्मेलन 2023 का थीम :- ’ रीचिंग द लास्ट माइल: रीजनल कनेक्टिविटी थ्रू हेलीकॉप्टर्स एंड स्मॉल एयरक्राफ्ट’ यानी दूर-दराज तक पहुंच: हेलीकॉप्टर एवं छोटे विमानों के जरिये क्षेत्रीय कनेक्टिविटी।
4. मृत शरीर का सम्मान विधेयक 2023
- राजस्थान विधानसभा ने शवों के साथ विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक 2023 पारित किया।
- मृत शरीर का सम्मान विधेयक का उद्देश्य शवों के साथ विरोध प्रदर्शन को दंडनीय अपराध बनाना और मृतक के शरीर की गरिमा सुनिश्चित करना है।
- अब सड़क पर, पुलिस स्टेशन के बाहर या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर शव के साथ विरोध प्रदर्शन करते पाए जाने पर जुर्माने के साथ छह महीने से पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
5. विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023
- प्रतिवर्ष विषभर में हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है।
- इस जागरूकता अभियान की तात्कालिकता खतरनाक आंकड़ों से उपजी है जो इंगित करते हैं कि विश्व स्तर पर हर 30 सेकंड में हेपेटाइटिस या संबंधित स्थितियों से किसी की मृत्यु हो जाती है।
- इस समय बीमारी के बारे में सटीक ज्ञान होना और उचित कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है।
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 पर आयोजित अभियानों और गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को बीमारी और इसके संबंधित पहलुओं के बारे में शिक्षित करना है।
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 की थीम ‘वन लाइफ वन लीवर’ है।
Daily Current Affairs Quiz 28 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 28 जूलाई 2023 )
Q. बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) विजय कुमार
b) सुरेन्द्र सिंह कालवी
c) दीपक कुमार शर्मा
d) देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
Ans :- देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
Q. 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया डिफेन्स पॉलिसी टॉक का आयोजन कहां किया गया?
a) सिडनी
b) कैनबरा
c) नई दिल्ली
d) मुंबई
Ans :- कैनबरा
ये भी पढ़ें – 27 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. केंद्र सरकार ने कितने नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे स्थापित करने के फैसले को मंजूरी दी है?
a) 20
b) 21
c) 22
d) 25
Ans :- 21
Q. आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप 2023 के 50 मीटर पिस्टल इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता हैं?
a) सौरभ भाकर
b) कमलजीत
c) विशाल शर्मा
d) रामाकांत यादव
Ans :- कमलजीत
Q. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?
a) युजवेंद्र चहल
b) दीपक चाहर
c) जोश हेजलहुड
d) सयाजरुल एजात इद्रस
Ans :- सयाजरुल एजात इद्रस
Q. दिल्ली के पहले आरओ ‘वाटर एटीएम’ का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) कैलाश गहलोत
b) अरविंद केजरीवाल
c) राजकुमार आनंद
d) अनिल बैजल
Ans :- अरविंद केजरीवाल
Q. फिनलैंड में आयोजित टाम्परे ओपन का खिताब किसने जीता हैं?
a) सुमित नागल
b) सिजमन कीलन
c) एडम टेलर
d) डेलिबोर स्वेरसीना
Ans :- सुमित नागल
Join Our Telegram Channel | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..