22 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 22 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. विश्व का सबसे बड़ा कार्यालय
- सूरत डायमंड बोर्स ने विश्व के सबसे बड़े कार्यालय परिसर के रूप में अमेरिकी सुरक्षा विभाग के पेंटागन कार्यालय परिसर को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय बना हैं।
- सूरत डायमंड बोर्स का आधिकारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया जाएगा।
- यह कार्यालय परिसर 3,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से तैयार किया गया है।
- इस कार्यालय परिसर को आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस के संस्थापक भागीदार मनित रस्तोगी द्वारा डिजाइन किया गया हैं।
- इस कार्यालय परिसर को कटर, पॉलिशर्स और व्यापारियों सहित 65,000 से अधिक हीरा पेशेवरों के लिए “वन-स्टॉप डेस्टिनेशन” के रूप में जाना जाएगा।
2. अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2023
- आईआईटी मद्रास के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप ने नैनोस्केल सामग्रियों का उपयोग करके किफायती और सतत स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के अपने स्वच्छ जल नवाचारों के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार जीता है।
- यह पुरस्कार इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेल्ला, प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप को प्रदान करेंगे।
- एनी पुरस्कार वर्ष 2007 में स्थापित किया गया था। एनी का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, डीकार्बोनाइजेशन और पर्यावरण संरक्षण में क्रांतिकारी सफलताओं के विकास को प्रोत्साहित करना है।
3. पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ
- महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अमरावती में प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी मेगा प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क का शुभारंभ किया गया।
- इस पीएम मित्र पार्क की स्थापना के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम, महाराष्ट्र सरकार और कपड़ा मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
- भारत का पहला मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु में शुरू किया गया था।
4. इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ
- वैश्विक व्यापार एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ निवृति राय को इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया।
- निवृति राय, मनमीत के. नंदा का स्थान लेंगी।
- सुश्री राय को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार भी प्रदान किया गया था।
- इन्वेस्ट इंडिया, भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सुविधा एजेंसी है। इसकी स्थापना 2009 में की गई थी।
5. विश्व शतरंज दिवस
- प्रतिवर्ष विश्व शतरंज दिवस 20 जुलाई को मनाया जाता हैं।
- विश्व शतरंज दिवस 1924 में पेरिस में की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ की स्थापना को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।
- शतरंज विश्व के सबसे पुराने खेलों में से एक है साथ ही यह बहुत ही लोकप्रिय खेल है जो विश्व स्तर पर खेला जाता है।
Daily Current Affairs Quiz 22 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 22 जूलाई 2023 )
Q. किस देश में ‘अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी 2023’ का आयोजन किया जायेगा?
a) फ़्रांस
b) जापान
c) भारत
d) दक्षिण कोरिया
Ans :- दक्षिण कोरिया
Q. केंद्र सरकार ने रेलवे सुरक्षा बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया हैं?
a) अमित सिन्हा
b) सुनील रावत
c) मनोज यादव
d) वीरेंद्र कुमार
Ans :- मनोज यादव
ये भी पढ़ें – 21 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?
a) 5.4 प्रतिशत
b) 5.8 प्रतिशत
c) 6.2 प्रतिशत
d) 6.4 प्रतिशत
Ans :- 6.4 प्रतिशत
Q. किस केन्द्रीय मंत्री ने लखनऊ में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया हैं?
a) पीयूष गोयल
b) किरेन रिजिजू
c) नितिन गडकरी
d) एस जयशंकर
Ans :- नितिन गडकरी
Q. 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में किस शहर से महिला त्रि-सेवा मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत की गयी?
a) नई दिल्ली
b) कारगिल
c) श्रीनगर
d) बारामुल्ला
Ans :- नई दिल्ली
Q. किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने हंगरी में सुपर जीएम शतरंज टूर्नामेंट जीता?
a) सायंतन दास
b) गुकेश डी
c) आर. प्रग्गनानन्दा
d) अर्जुन एरिगैसी
Ans :- आर. प्रग्गनानन्दा
Q. किस केन्द्रीय मंत्री ने ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया?
a) राजनाथ सिंह
b) अनुराग ठाकुर
c) मनसुख मंडाविया
d) नरेन्द्र सिंह तोमर
Ans :- मनसुख मंडाविया
Join Our Telegram Channel | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..