Daily Current Affairs

20 May 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 20 मई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

नमस्कार, यहां पर आज हम विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण समसामयिकी यानि 20 मई 2023 के daily current affairs today in hindi चर्चा करेंगे।

20 May 2023 डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी

  1. एयरो इंडिया 2023
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २२ मई को बेंगलुरु में एयर शो ‘एयरो इंडिया २०२३’ का उद्घाटन करेंगे। इसमें 98 देशों के भाग लेने की संभावना है।
    • एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो है।
    • इस शो में स्टार्ट-अप सहित 809 रक्षा कंपनियां विशिष्ट प्रौद्योगिकियों में प्रगति और एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगी।
  2. अमृत भारत स्टेशन’ योजना
    • हाल ही में रेलवे ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन को 140 करोड़ रुपये की लागत से ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत विश्वस्तरीय स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की है ।
    • जैसलमेर राजस्थान का प्रमुख पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ सामरिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है, इस स्टेशन के नए स्वरुप में आने के बाद देशभर से जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को स्टेशन के पुनर्विकास होने से अनेक यात्री सुविधाओं के साथ अलग अनुभूति मिलेगी ।
    • अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 को भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा आरंभ किया गया है।
    • ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत रेलवे स्टेशनो का आधुनिकरण किया जाएगा।
  3. महाराजा चार्ल्स तृतीय
    • हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में शामिल हुए ।
    • चार्ल्स तृतीय का ब्रिटेन के 40वें महाराजा के रूप में आधिकारिक राज्याभिषेक किया गया।
  4. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
    • हाल ही में आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की ।
    • भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार हुई थी। बैंक की स्थापना हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिश पर की गई थी।
    • इसका मुख्यालय मुम्बई, (महाराष्ट्र) में स्थित है।
    • वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं, तथा सर सीडी देशमुख पहले भारतीय गवर्नर थे।
  5. जी-7 शिखर सम्मेलन
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए १९ मई को को जापान पहुंचे।
    • केंद्र की ‘पूर्व की ओर देखो नीति’ के तहत प्रधानमंत्री मोदी जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे, जो भारतीय विदेश नीति का एक प्रमुख बेंचमार्क है।
    • G-7 समिट 2023 की मेजबानी जापान कर रहा है।
    • 25 मार्च 1973 को वैश्विक समस्याओ पर चर्चा करने एवं प्रभावशाली समाधान के लिए G-7 समिट की स्थापना की गई थी। हालांकि औपचारिक रूप से जी-7 (G-7) की स्थापना वर्ष 1975 में की गयी थी।
    • G7 यानी Group of Seven में यूनाइटेड किंगडम ,कनाडा ,जर्मनी ,इटली ,जापान ,अमेरिका, फ़्रांस देश शामिल हैं।
    • वर्तमान में G7 शिखर सम्मेलन का 49वां संस्करण 19 से 21 मई 2023 तक आयोजित हो रहा है।
Team Studysthan

Recent Posts

17 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

17 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 17 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी…

1 year ago

16 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

16 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 16 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी…

1 year ago

14 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

14 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 14 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी…

1 year ago

11 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

11 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 11 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी…

1 year ago

10 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

10 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 10 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी…

1 year ago

08 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

08 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 08 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी…

1 year ago

This website uses cookies.