19 May 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 19 मई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs
  1. संसद भवन
    • 28 मई को प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।
    • नया संसद भवन पुरानी बिल्डिंग से 17 हजार वर्गमीटर बड़ा, इस पर भूकंप का असर नहीं होगा।
    • 10 दिसंबर 2020 को नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। बिल्डिंग 28 महीने में बनकर तैयार हुई हैं।
    • 4 मंजिला बिल्डिंग, इसमें 3 दरवाजे हैं, इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। बिल्डिंग की सबसे बड़ी विशेषता संविधान हॉल है। जिसमें संविधान की कॉपी रखी जाएगी ।
    • इसका डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।
      नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और राज्यसभा में 384 सीटें हैं।
    • 12 जुलाई 2022 को संसद भवन में बने अशोक स्तंभ का अनावरण PM नरेंद्र मोदी ने किया था।
  2. मिशन लाइफ’
    • मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के भाग के रूप में ‘संग्रहालय, स्थिरता और कल्याण’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई-2023 मनाया गया ।
    • मिशन LiFE (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) 20 अक्टूबर 2022 को केवडिया, गुजरात में प्रधान मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था और सरल आसान कार्यों के माध्यम से व्यक्तियों में व्यवहार परिवर्तन लाने पर केंद्रित है।
  3. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
    • केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 3 राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफियां प्रदान कीं ।
    • भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल को (अर्जुन पुरस्कार), हॉकी कोच सरपाल सिंह (द्रोणाचार्य पुरस्कार) और दिवंगत टेनिस कोच नरेश कुमार (द्रोणाचार्य पुरस्कार) पुरस्कार प्रदान किया गया।
  4. सुप्रीम कोर्ट
    • हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली, इनमे से एक
    • आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और दूसरे वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन है।
    • जस्टिस मिश्रा अपने मूल हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे, वहीं केवी विश्वनाथन अगस्त 2030 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनने की कतार में होंगे ।
    • हाल ही में भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने उच्चतम न्यायालय(सुप्रीम कोर्ट) के अतिरिक्त भवन परिसर में एक प्रशिक्षण एवं परीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया।
  5. प्रतिमा भुल्लर मालडोनाडो
    • भारतीय मूल की पुलिस अधिकारी प्रतिमा भुल्लर मालडोनाडो को न्यूयॉर्क पुलिस में कैप्टन पद पर नियुक्त किया गया है।
    • इस पद पर नियुक्त होने वाली मालडोनाडो, सर्वोच्च रैंक वाली दक्षिण एशियाई मूल की पहली महिला बन गई हैं।
    • प्रतिमा का जन्म पंजाब में हुआ था।
  6. अर्जुन राम मेघवाल
    • अर्जुन राम मेघवाल को नया कानून मंत्री बनाया गया हैं, वो किरेन रिजिजू की जगह लेंगे।
  7. सीसीआई (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग)
    • हाल ही में सीसीआई ने यूबीएस ग्रुप एजी के साथ क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी हैं
    • यूबीएस और क्रेडिट सुइस एक बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनिया है, जिसकी स्थापना स्विट्जरलैंड में हुई है।
    • सीसीआई की पहली महिला चेयरपर्सन बनने वालीं रवनीत कौर है जिन्हें हाल ही में नियुक्त किया गया है।