18 May 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 18 मई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

1. वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express )

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 मई को ओडिशा में पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे।
  • प्रधानमंत्री ओडिशा में 8000 करोड़ रूपये रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, शत-प्रतिशत विद्युतीकृत रेल नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे तथा पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

2. राष्ट्रीय आयुष मिशन

  • हाल ही में श्री सर्बानंद सोनोवाल (आयुष और पत्तन, पोत परिहवन और जलमार्ग मंत्री) नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इसका आयोजन आयुष मंत्रालय कर रहा है।
  • राष्ट्रीय आयुष मिशन की शुरुआत 29 सितंबर 2014 को 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी।
  • इस योजना का उद्देश्य आयुष स्वास्थ्य सेवा को किफायती और निष्पक्ष रुप से पूरे देश में आसानी से उपलब्ध कराना है।

3. अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म महोत्सव

  • हाल ही में डॉ. एल मुरूगन ने कान्स फिल्म महोत्सव में भारत पवेलियन का उद्घाटन किया,
  • जिसका थीम है -‘भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन।
  • भारत ने पहली बार कान्स में उत्तर पूर्व के फिल्म निर्माताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल को भेजा है
  • कान्स में क्लासिक श्रेणी के तहत चुनी गई मणिपुरी फिल्म ‘ईशानी’ के डिजिटलीकरण की घोषणा की गई।
  • कान्स फिल्म महोत्सव की शुरुआत 1938 मैं हुई थी।

4. जी-20

  • हाल ही में भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत तीसरी ‘एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग (ईटीडब्ल्यूजी)’ मुंबई में संपन्न हुई।
  • G20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, जिसकी स्थापना 26 सितंबर 1999 में की गई। इसका मुख्यालय मेक्सिको में है।
  • G20 2023 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” या “एक पृथ्वी · एक कुटुंब · एक भविष्य”
  • G20 ग्रुप में उन्नीस देश और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं।
  • दिसंबर 1999 में बर्लिन में पहली बार जी-20 समूह के लिए बैठक हुई थी।

5. ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे

  • दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) 18 मई को ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे मनाएगा ।
  • डीईपीडब्ल्यूडी, देश के दिव्यांगजनों के सभी विकास एजेंडे को देखने के लिए नोडल निकाय है।

6. किसान उत्पादक संगठन (FPO)

  • हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सहकार से समृद्धि” के स्वप्न को साकार करने तथासहकारिता क्षेत्र में नए किसान उत्पादक संगठन (FPO) के गठन और संवर्धन द्वारा किसान सदस्यों को लाभ पहुंचाने के केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के प्रयासों से सहकारिता क्षेत्र में 1,100 नए FPO के गठन का निर्णय लिया गया है
  • FPO योजना के तहत, प्रत्येक FPO को भारत सरकार द्वारा 33 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • क्लस्टर आधारित व्यापार संगठन (CBBO) को FPO गठन के लिए प्रति FPO 25 लाख रुपये की राशि दी जाती है।

7. G-7 समिट 2023

  • जापान G-7 समिट 2023 की मेजबानी कर रहा है।
  • G-7 समिट की 25 मार्च 1973 को वैश्विक समस्याओ पर चर्चा करने एवं प्रभावशाली समाधान के लिए स्थापना की गई थी।हालांकि औपचारिक रूप से जी-7 (G-7) की स्थापना वर्ष 1975 में की गयी है।
  • G7 यानी Group of Seven में यूनाइटेड किंगडम ,कनाडा ,जर्मनी ,इटली ,जापान ,अमेरिका, फ़्रांस देश शामिल हैं।
  • वर्तमान में 49वां G7 शिखर सम्मेलन 19 से 21 मई 2023 हो रहा है।

8.