17 May 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 17 मई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

1. विश्व दूरसंचार दिवस

  • यह प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है ।
  • 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की गई थी। जिसके उपलक्ष में इस दिन को विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में जाना जाता है।
  • वर्ष1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन के दौरान इसे घोषित किया गया था।
  • इस दिन का मुख्य उद्देश्य ‘इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनों’ की वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए है।

2. रवनीत कौर

  • हाल ही में आईएएस अधिकारी रवनीत कौर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पहली महिला चेयरपर्सन नियुक्त की गईं हैं।
  • 1988 बैच की पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी रवनीत कौर सीसीआई की पहली महिला चेयरपर्सन हैं।
  • इन्होंने, अक्टूबर 2022 में अशोक कुमार गुप्ता के रिटायर होने के बाद सीसीआई की अंतरिम चेयरपर्सन संगीता वर्मा की जगह ली हैं।

3. संचार साथी पोर्टल

  • हाल ही में संचार, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ किया।
  • इस पोर्टल को ‘मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर पहचान की चोरी, जाली केवाईसी, बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे विभिन्न धोखाधड़ी से बचने के लिए’ विकसित किया गया है।

4. डॉ. मनोज सोनी

  • 16 मई 2023 को डॉ. मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।
  • इन्होंने भारत-अमेरिका संबंध” में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की हुई है तथा कुलपति के रूप में कुल तीन कार्यकालों में कार्य किया।
  • ये स्वतंत्र भारत में अब तक के सबसे युवा कुलपति रहे हैं।
  • डॉ मनोज सोनी 28 जून, 2017 को आयोग में सदस्य के रूप में शामिल हुए और बाद में पांच अप्रैल, 2022 को संविधान के अनुच्छेद 316 (ए) के तहत यूपीएससी के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किए गए।

5. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023

  • 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन करेंगे।
  • ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 47वें अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (आईएमडी) का जश्न मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
  • 2023 के अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का विषय/थीम ‘संग्रहालय, स्थिरता और कल्याण’ है।

6. किताब के खुले पन्नों जैसी चट्टान

  • हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने खींची तस्वीर में मंगल ग्रह पर किताब के खुले पन्नों जैसी चट्टान दिखाई दी है।
  • इस पर नासा ने कहा कि “यह चट्टान किसी किताब के खुले पन्नों की तरह दिखती है। मंगल पर असामान्य आकार वाली चट्टानें दिखना आम बात है और ये पुराने समय में चट्टानों की दरारों से रिसने वाले पानी से बनती थीं।”

7. गुजरात टाइटंस

  • गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.
  • सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 34 रन से हराकर गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल-2023 के प्लेऑफ में पहुंची है।

8. कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट

  • हाल ही में गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने भारत के डिजिटल कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की तारीफ करते हुए कहा “दुनियाभर में भारत को ‘डिजिटल कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी’ बताया ह। भारत में यह मोबाइल पर उपलब्ध है। दुनिया का कोई दूसरा देश यह नहीं कर सका।”

9. ‘चैट लॉक’ फीचर

  • हाल ही में वॉट्सऐप ने चैट्स को लॉक करने वाला फीचर लॉन्च किया जो यूज़र्स के ‘सबसे इंटिमेट चैट्स’ को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा।

10. जल जीवन मिशन

  • हाल ही में जल जीवन मिशन ने 12 करोड़ नल जल कनेक्शनों की उपलब्धि हासिल की।
  • जल जीवन मिशन की शुरुआत 15 अगस्‍त 2019 को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने की थी।

11. प्रमोद भगत

  • हाल ही मे ‘प्रमोद भगत’ ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में ‘गोल्ड मैडल’ जीता है।