17 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 17 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. भूमि संसाधन विभाग का राष्ट्रीय मीडिया अभियान लॉन्च
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा भूमि संसाधन विभाग का राष्ट्रीय मीडिया अभियान लॉन्च किया हैं।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण और भूकर मानचित्रों के डिजिटलीकरण के बारे में जागरूकता फैलाना है।
इस अभियान को आम लोगों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के भूमि शासन और वाटरशेड विकास घटक में नई पहलों के बारे में बताने के लिए शुरू किया गया है।
इस अभियान के पहले चरण में राष्ट्रीय जेनेरिक दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली, डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई और कैक्टस परियोजना को शामिल किया गया है।
2. भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज लॉन्च
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज लॉन्च किया गया है।
इस भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज का नेतृत्व एमईआईटीवाई, सीसीए और सी-डैक बैंगलोर द्वारा किया गया।
इस चैलेंज में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से सरकारी विभागों, उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षा जगत से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
3. नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज 2023
अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग ने इसरो के सहयोग से स्कूली छात्रों के लिए नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज (एनएसआईसी) 2023 लॉन्च किया हैं।
यह एनएसआईसी अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष उत्साही लोगों का समर्थन करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है।
नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बढ़ती भारतीय अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के प्रति प्रोत्साहित करना है।
नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज उन्हें अपना नवाचार दिखाने और आधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाने का अवसर देगा।
4. देश का पहला सोलर मिशन Aditya-L1
अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत चंद्रमा और मंगल ग्रह पर सैटेलाइट भेजकर सफलता हासिल कर चुका है, अब बारी सूर्य की है।
भारत अब अपने नये आदित्य एल-1 मिशन के माध्यम से सूर्य की स्टडी करने वाला है।
अगर सब कुछ सही रहा तो सितंबर के पहले हफ्ते में पहला सोलर मिशन Aditya-L1 की लॉन्चिंग हो सकती है।
इस मिशन के बाद सूर्य के पास सैटेलाइट भेजने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। अमेरिका, जर्मनी व यूरोपीय स्पेस एजेंसी सूर्य पर सैटेलाइट भेज चुके हैं।
आदित्य एल-1 मिशन का लक्ष्य सीएमई यानी सूर्य से पृथ्वी की ओर आने वाले सौर तूफानों का निरीक्षण करना है। मल्टी-वेवलेंथ में सौर पवन की उत्पत्ति का अध्ययन करना है। सैटेलाइट अंतरिक्ष मौसम पर प्रभाव की भी स्टडी करेगा।
5. विश्व अंगदान दिवस
अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा अंगदान से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने के लिए प्रतिवर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है।
विश्व में पहला अंग प्रत्यारोपण वर्ष 1954 में संयुक्त राज्य अमेरिका में डॉक्टर जोसेफ मरे द्वारा सफलतापूर्वक किया गया था।
विश्व के पहले अंग दाता रोनाल्ड ली हेरिक थे, जिन्होंने अपने भाई को अपनी किडनी दान की थी।
लिवर, किडनी, अग्न्याशय, फेफड़े, हृदय, आंत, कॉर्निया, हड्डी, ऊतक कुछ ऐसे अंग हैं जिन्हें दान किया जा सकता है।
विश्व अंग दान दिवस 2023 की थीम “स्वयंसेवक बनने की ओर कदम बढ़ाएँ ; कमी को पूरा करने के लिए अधिक अंग दाताओं की आवश्यकता” है।
Daily Current Affairs Quiz 17 August 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 17 अगस्त 2023 )
Q. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किस स्थान पर इफको नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी हैं? a) लखनऊ b) गुरुग्राम c) गांधीधाम d) जयपुर Ans :- गांधीधाम
Q. नागालैंड की पहली नागा परम्परागत भोजन प्रयोगशाला किस जिले के जपफू क्रिश्चियन कॉलेज में शुरू हुई? a) कोहिमा b) नोक्लाक c) दीमापुर d) मोकोकचुंग Ans :- कोहिमा
Q. किस राज्य ने भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (एडेक्स) और कृषि डेटा प्रबंधन फ्रेमवर्क लॉन्च किया है? a) राजस्थान b) हरियाणा c) कर्नाटक d) तेलंगाना Ans :- तेलंगाना
Q. महाराष्ट्र के बाद किस राज्य का समग्र वित्तीय स्वास्थ्य स्कोरकार्ड दूसरा सबसे अच्छा है? a) केरल b) मध्यप्रदेश c) छत्तीसगढ d) पश्चिम बंगाल Ans :- छत्तीसगढ
Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा की घोषणा की थी? a) 2020 b) 2021 c) 2022 d) 2023 Ans :- 2021
Q. किस बैंक द्वारा भारत का पहला पर्यावरण-अनुकूल डेबिट कार्ड लॉन्च किया गया है? a) IDFC बैंक b) पेटीएम पेमेंट बैंक c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक d) भारतीय स्टेट बैंक Ans :- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट-हैंडर्स दिवस कब मनाया जाता हैं? a) 13 अगस्त b) 14 अगस्त c) 15 अगस्त d) 16 अगस्त Ans :- 13 अगस्त
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..