16 May 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( दैनिक समसामयिकी हिंदी में 16 मई 2023)
1. प्रधानमंत्री आज करेंगे रोजगार मेले का आयोजन
16 मई को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे.
रोजगार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक पहल है।
रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जायेगा
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नव-नियुक्तों को संबोधित करेंगे, देशभर से चयनित नव-नियुक्तों को विभिन्न पदों पर रखा जायेगा। नव-नियुक्तों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा।
2. भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का मिस्र का दौरा
जनरल मनोज पांडे भारतीय थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस)16 से 17 मई 2023 को मिस्र की यात्रा करेंगे।
जहाँ वे मिस्र के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए इस अरब देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक वार्ता करना
3. IAF के नए डिप्टी चीफ
हाल ही में एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित वायु सेना के नए डिप्टी चीफ/उप प्रमुख बने , इन्होने एयर मार्शल ए पी सिंह की जगह ये पद संभाला है।
इनके पास फाइटर, ट्रेनर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट पर 3200 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।
4. ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल
हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस मोरमुगाओ से लांच किया गया.
ब्रह्मोस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और मोस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है. जिसकी मारक क्षमता 290km है.
यह मिसाइल खराब मौसम के बावजूद दिन रात में काम कर सकती है.
5. Ipl 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम
दिल्ली कैपिटल्स Ipl 2023 के प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी.
6. भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश
हाल ही में जारी वाणिज्य मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार नीदरलैंड बीते वित्त वर्ष (2022-23) में अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है।
भारत इन देशों में पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, रसायन और एल्युमिनियम के सामान का निर्यात करता है।
7. भारत-यूरोपीय संघ की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक
भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई 2023 को ब्रसेल्स, बेल्जियम में हो रही है।
इस बैठक में मुख्या रूप से डिजिटल संपर्क, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।