16 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

16 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 16 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

1. AU 24×7 वीडियो बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक सातों दिन चौबीस घंटे (24×7) वीडियो बैंकिंग सेवा देने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।
  • यह सेवा आमने-सामने बातचीत जैसी सुविधा वाला एक वर्चुअल मंच है। इसमें ग्राहक वीसी जैसे वीडियो कॉल के माध्यम से कभी भी कहीं भी वीडियो बैंकर के साथ बातचीत कर सकते हैं।
  • AU बैंक ने उन्नत एन्क्रिप्शन, AI-आधारित चेहरे की पहचान, OTP, हस्ताक्षर सत्यापन और वीडियो सत्यापन के साथ उच्चतम मानक स्थापित किए हैं।

2. 9वां भारत अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई एक्सपो और सम्मेलन

  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा द्वारा नई दिल्ली में 9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो और सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया गया।
  • यह प्रतिष्ठित सम्मेलन, एमएसएमई विकास मंच द्वारा आयोजित किया गया, नीति निर्माताओं और छोटे, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्यमियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के रूप में काम करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जो राष्ट्र की आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

3. सुभाष रुनवाल : लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड आरआईसीएस

  • रुनवाल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष रुनवाल एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर हैं, को पहले आरआईसीएस दक्षिण एशिया पुरस्कारों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।
  • रॉयल इंस्टीट्यूशन ऑफ चार्टर्ड सर्वेयर (आरआईसीएस) एक वैश्विक उद्योग निकाय है जो देश भर के पेशेवरों का प्रतिनिधित्व करता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक और भारतीय उद्योग-अग्रणी उपलब्धियों को पहचानना और निर्मित और प्राकृतिक वातावरण में व्यक्तियों और टीमों द्वारा व्यावसायिकता और नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखना है।

4. भारतीय फिल्म फेस्टिवल मेलबोर्न 2023

  • इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) अवार्ड्स ने एक बार फिर भारतीय फिल्म उद्योग के बेहतरीन सिनेमाई रत्नों का सम्मान किया।
  • 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) पुरस्कार समारोह 11 अगस्त को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया, जिसमें विश्व स्तर पर भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और ओटीटी सामग्री को सम्मानित किया गया।
  • ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी और मोहित अग्रवाल को टॉप एक्टिंग का अवॉर्ड दिया गया है। जबकि ‘सीता रामम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, ‘आगरा’ को सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म, कन्नड़ फिल्म निर्माता पृथ्वी कोनानुर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक घोषित किया गया।

5. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023

  • चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया।
  • भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चार जीत के साथ सबसे सफल टीम बन गई है। पाकिस्तान तीन खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर है।
  • पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां संस्करण 3-12 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित हुआ। इसका आयोजन एशियाई हॉकी महासंघ द्वारा किया गया था।

Daily Current Affairs Quiz 16 August 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 16 अगस्त 2023 )

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राज्य के नाम में परिवर्तन करने का आग्रह किया है?
a) केरल
b) सिक्किम
c) मणिपुर
d) नागालैंड
Ans :- केरल

Q. निम्नलिखित में से भारतीय फिल्म फेस्टिवल मेलबोर्न (IFFM) 2023 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया है?
a) आगरा
b) दहाड़
c) सीता रामम
d) मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
Ans :- सीता रामम

ये भी पढ़ें – 14 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. नई दिल्ली में 9वें इंडिया- इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो और शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसने किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) मनोज सिन्हा
d) राजनाथ सिंह
Ans :- मनोज सिन्हा

Q. जम्मू-कश्मीर के किस जिले में एलओसी के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया गया है?
a) राजौरी
b) कारगिल
c) उधमपुर
d) कुपवाड़ा
Ans :- कुपवाड़ा

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने “इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023” की शुरुआत की है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) कर्नाटक
Ans :- राजस्थान

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने कोनराड के संगमा ने मुख्यमंत्री सौर मिशन शुरू किया है?
a) असम
b) मेघालय
c) मणिपुर
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- मेघालय

Q. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान कब से कब तक आयोजित किया गया है?
a) 11 से 15 अगस्त
b) 12 से 15 अगस्त
c) 13 से 15 अगस्त
d) 14 से 15 अगस्त
Ans :- 13 से 15 अगस्त

Join Our Telegram ChannelClick Here

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *