14 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 14 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. ‘सुस्वागतम’ ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च
- भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अदालत परिसर में प्रवेश हेतु आगंतुकों के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक पास बनाने के लिए ‘सुस्वागतम’ ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया।
- यह ऑनलाइन पोर्टल आगंतुकों, वादियों (लिटिगेंट), वकील, न्यायिक कानून क्लर्कों, कर्मचारियों, मामलों के पक्षकारों और पत्रकारों को इलेक्ट्रॉनिक पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति देगा।
- यह ‘सुस्वागतम’ ऑनलाइन पोर्टल भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है।
2. इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शुरू
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत की है।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य की 1.3 करोड़ महिलाओं को तीन साल के डेटा के साथ मुफ्त स्मार्टफोन मिलेंगे।
- पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेंगे। इस दौरान पूरे राजस्थान में 400 से अधिक मोबाइल वितरण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
- इसके पहले चरण में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 100 दिन और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन काम करने वाले परिवार की महिला मुखिया को फोन मिलेगा।
3. चिकरी वुडक्राफ्ट, मुश्कबुदजी चावल को जीआई टैग
- जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के चिकरी लकड़ी शिल्प और अनंतनाग जिले के मुशकबुदजी चावल को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ है।
- नाबार्ड, हस्तशिल्प & हथकरघा विभाग और कृषि विभाग ने जीआई टैगिंग पहल शुरू करने के लिए दिसंबर 2020 में सहयोग किया था।
- अपने छोटे, मोटे दानों और सुगंधित सार की विशेषता वाला बेशकीमती मुश्कबुदजी चावल कश्मीर के ऊंचे मैदानों में, विशेष रूप से अनंतनाग जिले में उगाया जाता है।
- चिकरी काष्ठकला अपनी नाजुक, शहद-रंग की आकृति और कोमल, महीन दाने वाली लकड़ी के साथ, चिकरी की लकड़ी जम्मू प्रांत की पहाड़ी श्रृंखलाओं में पाई जाती है।
4. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023
- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 19-27 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाला है। यह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 19वां संस्करण होगा।
- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन विश्व एथलेटिक्स और हंगेरियन एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।
- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय दल का नेतृत्व ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा करेंगे।
- पहली बार विश्व चैंपियनशिप में 15 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
5. विश्व हाथी दिवस 2023
- प्रतिवर्ष विश्वभर में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है।
- यह दिवस हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में हाथियों के महत्व को पहचानने के लिए मनाया जाता है।
- विश्व हाथी दिवस का उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है।
- पहला विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त 2012 को थाईलैंड के एलिफेंट रीइंट्रोडक्शन फाउंडेशन और कनाडाई फिल्म निर्माता पेट्रीसिया सिम्स और माइकल क्लार्क द्वारा मनाया गया था।
Daily Current Affairs Quiz 14 August 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 14 अगस्त 2023 )
Q. उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजय कुमार मिश्रा
b) अशोक कुमार सिन्हा
c) सुभासिस तलपात्रा
d) विभु प्रकाश पाण्डेय
Ans :- सुभासिस तलपात्रा
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा में ‘समान नागरिक संहिता’ के विरोध में एक प्रस्ताव पास किया गया है?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) हरियाणा
d) राजस्थान
Ans :- केरल
ये भी पढ़ें – 11 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. निम्नलिखित में से किसने CRCS कार्यालय का डिजिटल पोर्टल शुरू किया है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अमित शाह
Q. निम्नलिखित में से केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) राहुल शर्मा
b) अंकित चौधरी
c) विवेक जौहरी
d) संजय कुमार अग्रवाल
Ans :- संजय कुमार अग्रवाल
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य/प्रदेश सरकार ने बच्चो को स्कूलों में मोबाइल फोन लाने प्रतिबंध लगा दिया है?
a) केरल
b) दिल्ली
c) हरियाणा
d) राजस्थान
Ans :- दिल्ली
Q. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज कौन बने है?
a) ब्रैंडन किंग
b) कैमरून ग्रीन
c) सूर्यकुमार यादव
d) निकोलस पूरन
Ans :- सूर्यकुमार यादव
Q. किस राज्य सरकार द्वारा गैंडो के संरक्षण के लिए राइनो टास्क फोर्स गठित किया जाएगा?
a) असम
b) बिहार
c) सिक्किम
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- बिहार
Join Our Telegram Channel | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..