10 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 10 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. टेस्ला के नये मुख्य वित्तीय अधिकारी
- भारतवंशी वैभव तनेजा को इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
- वैभव तनेजा, टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह लेंगे।
- वैभव तनेजा भारत में प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक है।
- इससे पहले वैभव तनेजा सोलरसिटी कॉरपोरेशन और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) में जुड़े हुए थे।
- टेस्ला का मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास, अमेरिका में है। इसके सीईओ एलोन मस्क हैं।
2. 10 दिवसीय मालाबार अभ्यास
- 10 दिवसीय मालाबार अभ्यास का नवीनतम संस्करण 11-21 अगस्त तक पहली बार ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित किया जाएगा।
- मालाबार अभ्यास संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
- इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य प्रमुख साझेदारों, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अंतरसंचालनीयता को और मजबूत करना है।
- मालाबार अभ्यास 1992 में अमेरिका और भारतीय नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में शुरू हुआ था, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 2007 और 2020 में इस अभ्यास में शामिल हुए थे।
3. विश्व अंडर-17 चैंपियनशिप
- भारतीय पहलवानों ने इस्तांबुल, तुर्की में अंडर-17 पहलवानों के लिए आयोजित 2023 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते हैं।
- भारत ने इस टूर्नामेंट में सात रजत और तीन कांस्य पदक भी जीते और समग्र पदक तालिका में छठे स्थान पर रहा।
- इस प्रतियोगिता में भारत पुरुषों की फ़्रीस्टाइल में छठे स्थान पर और पुरुषों की ग्रीको-रोमन टीम रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर रहा।
4. SAI की लघु फिल्म श्रृंखला ‘हल्ला बोल’ शुरू
- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने अम्ब्रेला अभियान ‘चीयर4इंडिया’ के तहत एशियाई खेलों के लिए
- जाने वाले एथलीटों की यात्रा पर उन्हें हांग्जो एशियाई खेलों के लिए प्रेरित करने और आगामी एशियाई खेलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक लघु फिल्म श्रृंखला ‘हल्ला बोल’ शुरू की है।
- SAI ने कहा कि आने वाले हफ्तों में कुल 12 लघु फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
5. सुभासिस तलपात्रा उड़ीसा उच्च न्यायालय के 33वें मुख्य न्यायाधीश
- न्यायमूर्ति सुभासिस तलपात्रा ने आज उड़ीसा उच्च न्यायालय के 33वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
- ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने उन्हें शपथ दिलाई।
- मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति तालापात्रा के नाम की सिफारिश पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने की थी जिसे बाद में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी।
Daily Current Affairs Quiz 10 August 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 10 अगस्त 2023 )
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए कितने रुपये मंजूर किये है?
a) 1.02 लाख करोड़
b) 1.39 लाख करोड़
c) 2.20 लाख करोड़
d) 2.50 लाख करोड़
Ans :- 1.39 लाख करोड़
Q. भारत सरकार ने किस देश को डिजिटल पहचान परियोजना के लिए 45 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की?
a) नेपाल
b) म्यांमार
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Ans :- श्रीलंका
ये भी पढ़ें – 08 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य के ‘जलेसर धातु शिल्प’ को GI टैग प्राप्त हुआ है?
a) उत्तराखंड
b) उत्तरप्रदेश
c) राजस्थान
d) महाराष्ट्र
Ans :- उत्तरप्रदेश
Q. किस राज्य में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 15 करोड़ रुपये जारी किए है?
a) केरल
b) छत्तीसगढ़
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
Ans :- छत्तीसगढ़
Q. किस केन्द्रीय मंत्री ने सागर सेतु के तहत पोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (PHO) की शुरुआत की है?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) कैलाश चौधरी
d) सर्बानंद सोनोवाल
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल
Q. T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाडी कौन बने है?
a) तिलक वर्मा
b) शुभमन गिल
c) ईशान किशन
d) यशस्वी जायसवाल
Ans :- तिलक वर्मा
Q. प्रतिवर्ष विश्व नागासाकी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 7 अगस्त
b) 8 अगस्त
c) 9 अगस्त
d) 10 अगस्त
Ans :- 9 अगस्त
Join Our Telegram Channel | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..