07 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

07 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 07 अगस्त 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

1. आयुष चिकित्सा वीजा

  • भारत में चिकित्सीय देखभाल, कल्याण और योग जैसे चिकित्सा उपचार के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा “आयुष वीज़ा” श्रेणी शुरू की गई है।
  • जिसका उपयोग आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसे भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के अंतर्गत उपचार, स्वास्थ्य सेवाएं और योग जैसे विषयों में किया जा सकता है।
  • आयुष वीजा का मुख्य उद्देश्य विदेशी नागरिकों को भारत में आयुष चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाएं और योग का अनुभव करने के इच्छुक होने के लिए आकर्षित करना है।

2. स्टडी इन इंडिया पोर्टल लॉन्च

  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर द्वारा 3 अगस्त को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी इन इंडिया पोर्टल लॉन्च किया गया।
  • स्टडी इन इंडिया पोर्टल एक वन-स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म है जो विदेशी छात्रों के लिए भारत में शिक्षा प्राप्त करना आसान बना देगा।
  • स्टडी इन इंडिया पोर्टल छात्र पंजीकरण और वीज़ा आवेदन प्रक्रिया के लिए एक एकीकृत वन-स्टॉप समाधान भी प्रदान करेगा।

3. ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च

  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्ग उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए ‘राजमार्गयात्रा’ नामक एक नागरिक-केंद्रित एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया।
  • ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल एप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य राजमार्ग यात्रियों के लिए एक उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव बनाना है, जिससे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक सुरक्षित और अधिक सुखद यात्रा सुनिश्चित हो सके।

4. ‘शुभयात्रा’ योजना

  • केरल की राज्य सरकार ने ‘शुभयात्रा’ नामक एक अभूतपूर्व योजना की शुरूआत की गई है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य केरल से पहली बार आने वाले विदेशी प्रवासियों को बहुत आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे एक सकारात्मक और उत्पादक प्रवासन पारिस्थितिकी तंत्र की सुविधा मिल सके।
  • ‘शुभयात्रा’ योजना केरल से पेशेवर प्रवासन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।

5. वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2023

  • भारतीय महिला कम्पाउंड धनुर्धारी टीम ने जर्मनी के बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास में अपना नाम रिकॉर्ड किया।
  • इस विजयी टीम में ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और आदिति गोपीचंद स्वामी शामिल थी।
  • इस भारतीय टीम ने मैक्सिकन टीम को फाइनल मुकाबले में हराया। मैक्सिकन टीम में डाफ्ने किंटेरो, आना सोफ़िया हेर्नांडेज जियोन और एंड्रिया बेसेरा शामिल थी। भारतीय टीम 235-229 के स्कोर के साथ विजयी हुई।

Daily Current Affairs Quiz 07 August 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 07 अगस्त 2023 )

Q. निम्नलिखित में से क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रूचि शर्मा
b) सावी सोइन
c) राजेन वागड़िया
d) हरीश रावत
Ans :- सावी सोइन

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे?
a) ब्राजील
b) चीन
c) रूस
d) दक्षिण अफ्रीका
Ans :- दक्षिण अफ्रीका

ये भी पढ़ें – 05 August 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. ‘जूरिख फिल्म फेस्टिवल’ में गोल्डन आई अवार्ड से किसे सम्मानित किया जाएगा?
a) डायने क्रूगर
b) एड्रियन मर्डेल
c) जेमी एंडरसन
d) जॉर्जी गोस्पोडिनोव
Ans :- डायने क्रूगर

Q. निम्नलिखित में से किसने NMDC के मैं लोगो का अनावरण किया है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) ओम बिड़ला
d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Q. निम्नलिखित में से देश भर में बाल देखभाल संस्थानों की निगरानी के लिए कौन-सा पोर्टल लांच किया गया है?
a) रक्षा पोर्टल
b) कवच पोर्टल
c) मासी पोर्टल
d) बाल सुरक्षा पोर्टल
Ans :- मासी पोर्टल

Q. NABARD (नाबार्ड) ने किस राज्य को ग्रामीण विकास के लिए 1974 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है?
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) मध्यप्रदेश
d) झारखण्ड
Ans :- राजस्थान

Q. किस देश के प्रधानमंत्री ने नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है?
a) भूटान
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
Ans :- पाकिस्तान

Join Our Telegram ChannelClick Here

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 August 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *