06 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi

Daily Current Affairs In Hindi By Studysthan,17 august 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi,17 august 2023 Current Affairs in Hindi,17 august 2023 Current Affairs Quiz in Hindi,daily current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

06 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 06 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )

यूएई-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन

  • संयुक्त अरब अमीरात-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन 3 जुलाई को अबू धाबी के अल मरियाह द्वीप में एडीजीएम सभागार में आयोजित किया गया।
  • संयुक्त अरब अमीरात-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन “सहक्रियाओं को बढ़ावा देना – फाल्कन और टाइगर अर्थव्यवस्थाओं को एकजुट करना” थीम के तहत आयोजित किया गया।
  • इसकी मेजबानी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (एसबीआईसीएपीएस) और अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (एडीजीएम) ने संयुक्त रूप से की हैं।

पेन पिंटर पुरस्कार 2023

  • प्रसिद्ध बाल लेखक और प्रदर्शन कवि माइकल रोसेन को 77 वर्ष की आयु में PEN पिंटर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है।
  • यह प्रतिष्ठित पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड या राष्ट्रमंडल से आने वाले लेखक को दिया जाता है, जिसका काम निडर होकर आधुनिक समय के अस्तित्व की वास्तविकताओं के बारे में सच्चाई को उजागर और प्रकट करता है।

सैफ चैम्पियनशिप 2023

  • भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने बेंगलुरू के श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए SAFF चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में कुवैत को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
  • गोलकीपर गुरप्रीत सिंह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हुए, उन्होंने कुवैत के कप्तान की अंतिम किक पर एक गोल बचा लिया।
  • पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए सुनील छेत्री, संदेश झिंगन, लालियानजुआला चांग्ते और सुभाशीष बोस ने गोल किए, जबकि उदांता सिंह गोल से चूक गए।
  • दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप, दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ द्वारा शासित पुरुषों की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों की मुख्य फुटबॉल प्रतियोगिता है। इसकी स्थापना 1993 में हुई थी।

हाथी परिवार पर्यावरण पुरस्कार

  • यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स III और रानी कैमिला ने भारतीय संरक्षणवादियों को प्रतिष्ठित हाथी परिवार पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया।
  • पुरस्कार समारोह में ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के रचनात्मक दिमाग और 70 आदिवासी कलाकारों के समूह रियल एलीफेंट कलेक्टिव के रचनात्मक दिमाग वाले फिल्मकार कार्तिकी गोंजाल्विस को सम्मानित किया गया।

ASSOCHAM बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023

  • भारत की खनन प्रमुख, NMDC (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) को कोलकाता में आयोजित ASSOCHAM बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
  • NMDC को खनन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और इसके अनुकरणीय मानव संसाधन प्रथाओं के लिए ‘खनिज विकास पुरस्कार’ और ‘नियोक्ता ब्रांड ऑफ द ईयर अवार्ड’ मिला।

Daily Current Affairs Quiz 06 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 06 जूलाई 2023 )

Q. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली असम की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी है?
a) उमा छेत्री
b) हर्षिता बसु
c) गोंगाडी त्रिशा
d) श्वेता सेहरावत
Ans :- उमा छेत्री

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में प्रथम स्थान पुनः प्राप्त किया है?
a) तमिलनाडु
b) राजस्थान
c) हिमाचल प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- तमिलनाडु

ये भी पढ़ें – 05 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi

Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में पुट्टपर्थी में साई हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया?
a) आंध्रप्रदेश
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) ओडिशा
Ans :- आंध्रप्रदेश

Q. राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में किस तैराक ने बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
a) माना पटेल
b) रविप्रकाश
c) सुमन चौधरी
d) कृष्णा शर्मा
Ans :- माना पटेल

Q. यूएई-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित हुआ?
a) दुबई
b) मुंबई
c) आबू धाबी
d) पुणे
Ans :- आबू धाबी

Q. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है?
a) कैलाश यादव
b) हर्ष चौहान
c) अनिल कश्यप
d) मुरली मनोहर शर्मा
Ans :- हर्ष चौहान

Q. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 5600 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
a) राजस्थान
b) हरियाणा
c) कर्नाटक
d) असम
Ans :- राजस्थान

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *