01 July 2023 Daily Current Affairs in Hindi ( 01 जूलाई 2023 दैनिक समसामयिकी हिंदी में )
1. GI टैग
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के तहत भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री ने उत्तर प्रदेश के 7 हस्तशिल्प उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग के साथ मान्यता दी है। जो कि निम्नलिखित हैं –
- अमरोहा ढोलक
- कालपी हस्तनिर्मित कागज
- बागपत होम फर्निशिंग
- बाराबंकी हथकरघा उत्पाद
- महोबा, गौरा, पत्थर हस्तश्लिप
- मैनपुरी तरकाशी
- संभल हॉर्न क्राफ्ट
2. दिव्य कला मेला
- दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जवाहर कला केंद्र जयपुर में 29 जून से 5 जुलाई तक छठे दिव्य कला मेले का आयोजन कर रहा है।
- इस मेले का आयोजन देशभर के दिव्यांग/उद्यमी कारीगरों के उत्पादन और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने किया।
- दिव्य कला मेला, दिव्यांगजनों के उत्पादों और कौशल के विपणन और प्रदर्शन के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।
3. 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस
- 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस (आईसीसी) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जुलाई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जायेगा।
- दो दिवसीय भारतीय सहकारी कांग्रेस का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) द्वारा किया जा रहा है।
- आईसीसी का विषय है – “अमृत काल: जीवंत भारत के लिए सहयोग के माध्यम से समृद्धि।”
- आईसीसी की अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
- आईसीसी का मुख्य उद्देश्य सहकारी आंदोलन में विभिन्न रुझानों पर चर्चा करना, सफल सहकारी समितियों द्वारा अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन करना और सहकारी दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना है।
4. पहली हाइड्रोजन ट्रेन
- भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन की 2024 तक हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच चलने की उम्मीद है।
- हाइड्रोजन ट्रेनें हाइड्रोजन ईंधन सेल पर चलती हैं, जो ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के संयोजन से बिजली उत्पन्न करती हैं। यह बिजली ट्रेन की मोटरों को चलाती है।
- वर्तमान में, हाइड्रोजन ट्रेनें केवल जर्मनी में चल रही हैं।
5. फीफा पुरुष फुटबॉल रैंकिंग 2023
- भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम फीफा की नवीनतम विश्व रैंकिंग में लेबनान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पीछे छोड़ते हुए 1204.90 के कुल अंकों के साथ 100वें स्थान पर पहुंच गई है।
- दक्षिण एशियाई फुटबॉल टीमें भी भारत से काफी नीचे हैं जैसे पाकिस्तान 201वें, श्रीलंका 207वें, बांग्लादेश 192वें और नेपाल 175वें स्थान पर है।
- फीफा विश्व कप 2022 की विजेता अर्जेंटीना 1843.73 अंकों के साथ शीर्ष रैंकिंग की टीम है, जिसके बाद फ्रांस और ब्राजील हैं। इंग्लैंड चौथे स्थान पर जबकि बेल्जियम पांचवें स्थान पर है।
Daily Current Affairs Quiz 01 July 2023 ( करेन्ट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 01 जूलाई 2023 )
Q. दो दिवसीय हेमिस मठ महोत्सव किस स्थान पर मनाया जा रहा है?
a) लद्दाख
b) असम
c) उतराखंड
d) जम्मू & कश्मीर
Ans :- लद्दाख
Q. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
a) 47वां
b) 55वां
c) 67वां
d) 77वां
Ans :- 67वां
ये भी पढ़ें – 30 June 2023 Daily Current Affairs in Hindi
Q. किस राज्य सरकार द्वारा गोहत्या और बाल दुर्व्यवहार मामलों के लिए ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ शुरू किया गया है?
a) उतराखंड
b) उत्तर प्रदेश
c) कर्नाटक
d) गुजरात
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q. किस राज्य सरकार ने सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) गुजरात
b) केरल
c) मध्यप्रदेश
d) राजस्थान
Ans :- गुजरात
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘वन-टैप-वन-ट्री’ अभियान की शुरुआत की गयी है?
a) हरियाणा
b) ओडिशा
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अजय भटनागर
b) अनुराग
c) शरद अग्रवाल
d) मनोज शशिधर
Ans :- अजय भटनागर
Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 जून
b) 28 जून
c) 29 जून
d) 30 जून
Ans :- 29 जून
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 01 July 2023 Current Affairs and Quiz in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए Studysthan.com पर विजिट करें। धन्यवाद…..